जम्मू-कश्मीर में सेना बनी मसीहा, लोगों की जान बचाई, खाना दिया, रास्ता भी साफ किया, अब तक 5 लोगों की मौत

Rahul Jadaun 20 Apr 2025 06:34: PM 2 Mins
जम्मू-कश्मीर में सेना बनी मसीहा, लोगों की जान बचाई, खाना दिया, रास्ता भी साफ किया, अब तक 5 लोगों की मौत

रामबन, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में लगातार आसमान से आफत बरस रही है, यूं तो पूरे राज्य में की ही स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन रामबन में सबसे ज्यादा तबाही हुई है. अगर राज्य में मरने वाले लोगों की बात करें तो इस आपदा में अब तक 5 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है. अब तक 10 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, जबकि लगभग 30 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन इस आपदा में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर की जनता के बीच सेना किसी मसीहा की तरह पहुंची है. जहां सेना ने ना सिर्फ लोगों की जान बचाई, बल्कि उन्हें खाना-पानी भी दिया, जहां रास्ते जाम थे सेना के जवानों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर उन रास्तों को भी साफ करवया है.

भारी बारिश बनी तबाही

वैसे तो पूरे जम्मू-कश्मीर में ही बारिश हो रही थी, लेकिन रामबन जिले के धर्मकुंड गांव में जब बादल फटा तो हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए. अचानक बादल फटने की वजह से आया पानी बाढ़ मे तब्दील हो गया. और पूरे इलाके को तहस-नहस करके रख दिया. इसी बाढ़ में 3 लोगों की मौत भी हो गई, जबकि एक शख्स अभी भी लापता है. जिसे तलाशने की कोशिश की जा रही है. रेस्क्यू टीम ने 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.

10 घर पूरी तरह तबाह

अगर प्रशासन के आंकड़ों पर गौर करें तो अचानक बादल फटने की वजह से नाले का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया, जिसकी वजह से ये गांव बाढ़ की चपेट में आ गया, चेनाब पुल के पास स्तिथ धर्मकुंड गांव में ये बाढ़ बेहद ही तेजी के साथ बढ़ी जिसकी वजह से कई लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. इसी बाढ़ की चपेट में आने की वजह से 10 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि लगभग 25 से 30 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके साथ ही कई वाहन भी इसी तबाही की वजह से मलबे के नीचे दब गए हैं.

मदद के लिए उतरी सेना

इस तबाही के बीच सेना भी अब लोगों की मदद करने के लिए उतर चुकी है. रामबन के पास NH-44 पर कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना मदद देने के लिए पहुंची इस दौरान सेना के जवानों ने वहां पहुंच कर जिन लोगों को बचाया उनमें महिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग भी शामिल थे. सेना ने ना सिर्फ इन लोगों का रेस्क्यू किया, बल्कि खाने के पैकेट और पीने के लिए पानी का भी इंतजाम किया. इसके बाद जब रास्ते से लोग छोटे-मोटे अवरोध हटाने की कोशिश कर रह थे, तो सेना के जवानों ने इस काम में भी लोगों की मदद की.

सीएम अब्दुल्ला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रामबन में हुए तबाही को लेकर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि तीन लोगों के मरने की कबर है, सुरंग के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, बनिहाल में काफी नुकसान हुआ है. कई गाड़ियां मलबे में फंसी हुई हैं. इस आपदा में हम हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. हमने केंद्र से भी अनुरोध किया है कि इस आपदा के समय में नुकसान की कुछ हद तक भरपाई करें और इससे निपटने में हमारी मदद करें.

5 People died in Ramban CM's PC on disaster army reached for help J&K floods Ramban district Dharamkund village

Recent News