CBSE 10th Result 2024: 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे हुए पास, लड़कियों ने दिखाया दम!

Global Bharat 13 May 2024 03:45: PM 1 Mins
CBSE 10th Result 2024: 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे हुए पास, लड़कियों ने दिखाया दम!

सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 12वीं के साथ-साथ 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 10वीं के छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है. छात्र सीबीएसई के वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

संस्थानवार उत्तीर्ण प्रतिशत की बात करें तो जेएनवी, केवी: 99.09%, स्वतंत्र: 94.54%, सीटीएसए: 94.40%, सरकारी: 86.72% और सरकारी सहायता प्राप्त: 83.95% रहा. वहीं लड़के 92.71%, लड़कियां 94.75% और ट्रांसजेंडर 91.30% पास हुए हैं.

वहीं बोर्ड ने इस बार टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है.इसे लेकर कहा गया है कि वह उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाणपत्र जारी करेगा.

साथ ही परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी है कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. रिजल्ट देखने के लिए छात्र डिजिलॉकर ऐप और सीबीएसई की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

Recent News