जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट तेज, 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार, टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर!

Rahul Jadaun 26 Apr 2025 01:22: PM 1 Mins
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट तेज, 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार, टूट जाएगी पाकिस्तान की कमर!

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए एक महाअभियान शुरू किया है. इसी अभियान में तेजी लाते हुए 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में 2 स्थानीय आतंकियों के नाम भी शामिल हैं जो पाकिस्तान से आने वाले दहशतगर्दों की हर तरह से मदद करते हैं. उनके लिए घाटी में आतंकवादी की जमीन तैयार करते हैं.

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की लिस्ट बनाने में जुट गई थीं. क्योंकि इस बार का प्लान थोड़ा अलग है, पाकिस्तान को तोडने से पहले अपने देश के अंदर छिपे आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जाएगा. और इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सेना को एक लिस्ट तैयार करके दी है. जिसमें जम्मू-कश्मीर के अंदर एक्टिव 14 आतंकियों का नाम है. लिस्ट की खास बात ये भी है कि इसमें उन आतंकियों के भी नाम हैं जो हैं तो कश्मीर के ही लेकिन काम पाकिस्तान के इशारों पर करते हैं, इन आतंकवादियों से देश को पाकिस्तानी आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरा है, क्योंकि ये घाटी के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होते हैं. ऐसे में जब पाकिस्तान से आतंकवादी भारत में घुसते हैं तो इन्हीं की मदद से देश के अंदर हमले करते हैं. फिर वो हमले जम्मू-कश्मीर के अंदर हों या फिर देश के अन्य किसी राज्य में हों.

लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा के 8 आतंकवादियों का नाम

सेना को जो लिस्ट मिली है उस में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में 8 आतंकी ऐसे हैं जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. ये वही आतंकी संगठन है जिसे पाकिस्तान में बैठा दुनिया के टॉप मोस्ट वांटेड आतंकियों में शुमार मौलना हाफिज सईद चलाता है. इसके सभी आतंकी इस आतंकी मौलाना के इशारों पर ही भारत में तबाही मचाते हैं. इसेक सथ ही लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद के भी आतंकियों का नाम है.

अब सेना के टारगेट पर यही 14 आतंकी हैं. सेना सबसे पहले इन्हें ठिकाना लगाना चाहती है. और सूत्रों की मानें तो सरकार भी यही चाहती है कि पहले देश के अंदर से सफाई की जाए उसके बाद पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए. यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. सेना उनके घरों को गिरा कर आर्थिक के साथ मानसिक चोट भी पहुंचा रही है.

14 terrorists in Kashmir Operation Allout in Jammu and Kashmir Army targets terrorists Terrorists' houses blown up War against Pakistan Pahalgam attack

Recent News