29 मई को देश के गृहमंत्री अमित शाह 29 मई को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं, अमित शाह के ये दौरा कई वजहों से काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि कल ही पाकिस्तान के बॉर्डर से लगने वाले चारों राज्यों (जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात) में सेना मॉक ड्रिल करेगी. इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के बाद शाह पहली बार घाटी के दौरे पर जाने वाले हैं, इससे पहले वो हमले के समय पहलगाम गए थे, ऐस में उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि शाह पुंछ में पाकिस्तानी गोलियों के शिकार बने लोगों के बीच जाकर भी मुलाकात कर सकते हैं.