दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी हुई जलमग्न, देखें तस्वीर...

Global Bharat 11 Jul 2024 05:35: PM 1 Mins
दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी हुई जलमग्न, देखें तस्वीर...

उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई.

साथ ही पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

यहां पर 6 ब्लॉक में तीन फीट से ज्यादा पानी भर गया अब अन्य इलाकों में भी जा रहा है.

पानी तेज गति से दूसरे इलाकों में जा रहा है, आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कार्यक्रम किया रद्द

इसी कड़ी में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि मुझे पता चला कि कॉलोनी में पानी घुस गया है. मैंने सभी अधिकारियों से पानी निकलवाने को कहा है. इस इलाके का सांसद होने के नाते मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं ने इन लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया है. आगे उन्होंने कहा कि जब लोगों ने दिल्ली सरकार के जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्हें संज्ञान लेना चाहिए था.

Recent News