टीम इंडिया और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2025 के दौरान करोड़ों का नुक्सान हो सकता है. ये नुक्सान इतना बड़ा है कि हम में से कई लोग तो शायद पूरी जिंदगी में उतना ना कमा पाए. बीसीसीआई (BCCI) के नए नियमों के कारण धोनी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कुछ फैसले लिए, जिनका सीधा असर महेंद्र सिंह धोनी पर पड़ा.
आपको बता दें, धोनी के फैंस हमेशा चाहते हैं कि वह पिली जर्सी में खेलते रहें. हर साल धोनी की रिटायरमेंट की बातें उठती हैं, लेकिन वह हर बार नए उत्साह के साथ लौटते हैं. इस बार भी धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने की पुष्टि की है, लेकिन इसके लिए उन्हें वित्तीय नुकसान झेलना होगा.
दरअसल बीसीसीआई ने अनकैप्ड खिलाड़ियों के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत, वे खिलाड़ी जो पिछले पांच सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं, अब अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, और अब वह भी इस सूची में आ सकते हैं.
चेननई सुपर किंग्स, धोनी को अगर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रखते हैं, तो उन्हें केवल 4 करोड़ रुपये देने होंगे. जबकि पहले चेन्नई ने धोनी को 12 करोड़ रुपये में रखा था. इस बदलाव के चलते धोनी को 8 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. अगर धोनी को कैप्ड खिलाड़ी के रूप में रखा जाता, तो उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलते, लेकिन अब वे केवल 4 करोड़ रुपये ही बतौर फीस पा सकेंगे.
इस नए नियम ने धोनी के फैंस को चिंतित कर दिया है. धोनी की लोकप्रियता और उनके योगदान के बावजूद, यह फैसला उनके लिए आर्थिक दृष्टि से हानिकारक साबित हुआ है. फिर भी, धोनी का खेल के प्रति प्रेम और उनके चाहने वालों का समर्थन उन्हें प्रेरित करता रहेगा. धोनी की अगली आईपीएल यात्रा को लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार है.