पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हो रही राजनीतिक हिंसा का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग समिति दक्षिण 24 परगना भेजी.
इस समिति में बिप्लब कुमार देब के आलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और सांसद कविता पाटीदार शामिल हैं. कमेटी ने जानकारी जुटाने के लिए हिंसा के पीड़ित लोगों से मुलाकात की और पूछताछ भी की.
इसी बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की ओर से गठित कमेटी अल्ताबेरिया गांव आई है. उन्होंने बताया कि दलित बाहुल्य इस गांव के लोग टीएमसी के आतंक के कारण भाग गए हैं.
बृजलाल ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों का सामान और मवेशी भी तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने लूट लिया है. ऐसा हिंसा का तांडव हमने नहीं देखा, जैसा बंगाल में हो रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी.
खासकर दक्षिण 24 परगना में भारतीय जानता पार्टी और टीएमसी के कार्य कर्ताओं के बीच हिंसा देखने को मिली थी.