BPSC Protest: PK को गांधी मैदान पहुंचने की इजाजत नहीं, फिर भी पहुंचे BPSC अभ्यर्थी, मचा भारी हंगामा

Global Bharat 29 Dec 2024 03:16: PM 1 Mins
BPSC Protest: PK को गांधी मैदान पहुंचने की इजाजत नहीं, फिर भी पहुंचे BPSC अभ्यर्थी, मचा भारी हंगामा
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर कई दिनों से धरना पर बैठे छात्र रविवार को छात्र संसद में भाग लेने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए. हालांकि जिला प्रशासन ने छात्र संसद की अनुमति नहीं दी है. दरअसल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) शनिवार को गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पहुंचे थे और रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद की घोषणा की थी. इस बीच, जिला प्रशासन ने विभिन्न कारणों से छात्र संसद की अनुमति नहीं दी. इस बीच, धरना पर बैठे छात्र रविवार को गांधी मैदान बापू प्रतिमा के पास पहुंच गए.

इस दौरान हालांकि पुलिस ने इन्हें मैदान में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं माने. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार छात्रों से हटने की अपील कर रही है. गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पहुंचे छात्रों का कहना है कि उनकी आज स्थिति करो या मरो की हो गई है. उन्होंने कहा कि आयोग की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है. हमलोगों की मांग सिर्फ पुनर्परीक्षा की है.

इसके लिए हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं मिल पा रहे हैं. BPSC ने पहले ही साफ कर दिया है कि बापू परिसर के अलावा किसी भी अन्य केंद्रों से कुप्रबंधन की शिकायत नहीं मिली है, इस कारण परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती है.

दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज करने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. BPSC ने बापू परिसर में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया और फिर से इस केंद्र के परीक्षार्थियों के लिए चार जनवरी को परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. छात्र परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. BPSC परीक्षा को लेकर सियासत भी गर्म है.

bpsc protest bpsc protest live bpsc protest patna patna bpsc protest

Description of the author

Recent News