गुजरात के बनासकांठा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढ़ेर, BSF की चेतावनी के बाद भी नहीं रुका तो चलाई गोली

Rahul Jadaun 24 May 2025 02:59: PM 1 Mins
गुजरात के बनासकांठा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढ़ेर, BSF की चेतावनी के बाद भी नहीं रुका तो चलाई गोली

नई दिल्ली: भारतीय सेना से मार खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. सरहद पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने में जुटी हुई है. शुक्रवार की रात गुजरात के बनासकांठा में भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को BSF ने मार गिराया है. सुरक्षाबलों का कहना है कि वो शक्स लगातार भारतीय सीमा में घुसता जा रहा था, लगातार चेतवनी देने के बाद भी वो नहीं रुका, जिसके बाद मजबूरी में भारतीय सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें घुसपैठिया मौके पर ही ढ़ेर हो गया.

शुक्रवार रात को घुसपैठ की कोशिश

ये घटना शुक्रवार रात की है, जब गुजरात के बनासकांठा में एक शख्स घुसपैठ की कोशिश कर रहा था, जब संदिग्ध इंसान को भारतीय जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पार करते देखा तो उसे रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वो शख्स लगातार बॉर्डर की बाड़ की तरफ बढ़ता जा रहा था. लगातार चेतावनी देने के बाद भी जब वो नहीं रुका तो जवानों को गोली चलानी पड़ी, जिसमें संदिग्ध इंसान मौके पर ही ढ़ेर हो गया.

बॉर्डर पर सख्त निगरानी

पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जब भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाक में मौजूद आतंकी कैंप मिट्टी में मिलाए तो पाकिस्तान की तरफ से सेना से लेकर आतंकियों तक ने घुसपैठ की कोशिशें बढ़ाने की कोशिशें की हैं. इसी लिए बॉर्डर पर सेना ने निगरानी को सख्त कर दिया है.

pak spy bsf eliminates pakistani intruder international border gujrat banaskantha

Recent News