Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में Champions Trophy का आगाज हो चुका है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. हाई वोल्टेज इस मैंच में भारी संख्यां में दर्शक जुटे हैं. मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पाकिस्तानी फैंस को भरोसा है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करेगी, जबकि न्यूजीलैंड के फैंस चाहते हैं उनकी टीम जीत से आगाज करे.
हालांकि जो अच्छा खेलेगा उसे जीत मिलेगी, लेकिन यहां पाकिस्तान का पलरा भारी लग रहा है, क्योंकि यह चैंपियंस ट्रॉपी का आयोजन पाकिस्तान में ही हो रहा है. हालांकि इससे पहले तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज में न्यूडीलैंड ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया था. वहीं त्रिकोणीय सीरीज से पहले पाकिस्तान ने 2 सीरीज में जीत दर्ज की थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का यह मैच पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद