नई दिल्ली: इधर यूपी में योगी की पुलिस खोज रही है हर एक पाकिस्तानी का अड्डा. उधर गुजरात में खुद जूनियर योगी मैदान में आ गए हैं. गुजरात में बांग्लादेशियों को पकड़कर जुलूस निकाला गया. ये नया भारत है. यहां किसी ने कायदा तोड़ा तो वो कैसे बच सकता है? पाकिस्तान की अकड़ ठिकाने आ गई है? एक-एक राज्य की तस्वीरें आपको दिखाते हैं. सबसे पहले गुजरात की तस्वीर देखिए! गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी खुद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मैदान में हैं. बांग्लादेश के करीब 200 लोगों को एक साथ पकड़ा गया. ये सभी घुसपैठ करके आए थे. भारत की जमीन पर अपना कब्जा जमा रहे थे. पुलिस घेरे में ये पैदल मार्च निकाला गया.
गुजरात में सफाई अभियान नंबर एक पर है.
UP में भी हालत यही है. यहां तो पुलिस के आदेश के बाद बांग्लादेशी, पाकिस्तानी हर कोई खुद थाने पहुंचने लगा है. योगी ने दोबारा भी बयान दिया है कि पाकिस्तान को उसके किए की सज़ा मिलेगी. पहले देश की सफाई हो रही है. उसके बाद पाकिस्तान का हिसाब भी होगा! यूपी में सरकार के पास रिपोर्ट है कि करीब 2500 पाकिस्तानी रहते हैं. कुछ के पास वीजा है. कुछ के पास कोई दस्तावेज नहीं है...ये सब इसलिए हो रहा है. क्योंकि संसद में कुछ दिन पहले ने अमित शाह ने एक बिल पास करवाया जिसमें साफ लिखा था. भारत घुसपैठियों को या तो भेज देगा या फिर जेल में डाल देगा...कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान घटना को अंजाम देता है. ऐसा एक्शन होता है कि पाकिस्तानी पीएम जांच की बात करने लगते हैं! मोदी सरकार की सख्ती के बाद पाकिस्तान इतना डर गया है कि वो भारत से बात करना चाहता है...
झारखण्ड में तो शाह ने ATS उतार दी है. वहां पर 15 ठिकानों पर छापा मारा गया, भारत के ख़िलाफ़ साज़िश हो रही थी. इस छापेमारी में पांच को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि ये सभी भारतीय है...पुलिस को शक है कि ये पाकिस्तान के संपर्क है. इसमें से एक का नाम युसूफ, दूसरे का कौसर, तीसरे का शबनम और चौथे का गुलेज, इनके साथ एक और आरोपी है. जबकि पश्चिम बंगाल में एक ऐसा युवक भी है जो पाकिस्तानी दोस्त के साथ फोटो अपलोड करता है. इसने अपने "दोस्तों" के साथ तस्वीर शेयर की जिसपर "पाकिस्तान भैया" और "मेरे दोस्त" जैसे कैप्शन लिखे थे. इसकी भनक लगते ही पुलिस घर पहुंच गई, बंगाल या फिर गुजरात हर जगह शाह का कंट्रोल है.
किसी राज्य की पुलिस हो वो फिलहाल गृह मंत्रालय का आदेश मानेगी. इसलिए ममता बनर्जी भी कुछ नहीं कर पा रही है. ये पहले दुबई में था. ये जिस व्यक्ति को अपना पाकिस्तानी भाई बता रहा है. उसके पास ख़तरनाक हथियार है. बड़ी बात ये है कि पहले अमित शाह ने फोन पर सभी मुख्यमंत्रियों से बात की. फिर उन्होंने अपना एक अधिकारी भी इस काम में लगाया. केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आदेश दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी भारत में नहीं बचना चाहिए. पूरी पुलिस फोर्स को इसी काम पर लगाने का आदेश केंद्र सरकार की तरफ से भी आया है. वीजा रद्द मतलब भारत छोड़ो अभियान शुरू है. आप शादी में आए थे, या फिर बारात में आपको जाना होगा पाकिस्तान! ये कार्रवाई देखकर हर कोई सरकार का साथ निभा रहा है. लेकिन ये तस्वीर नए भारत की है. जिसे देखकर पाकिस्तान सरकार भी सरेंडर करने को तैयार है!