CM योगी ने कहा- मोदी को तीसरी बार PM बनाइए, 6 महीने में भारत का होगा POK

Global Bharat 18 May 2024 06:25: PM 1 Mins
CM योगी ने कहा- मोदी को तीसरी बार PM बनाइए, 6 महीने में भारत का होगा POK

लोकसभा चुनाव के बीच लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में पीओके को लेकर बड़ा दावा किया है.

उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो 6 महीने में पकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का हिस्सा बन जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि हम अपने दुश्मन की पूजा नहीं करेंगे, अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि उन्हें जवाब देंगे, जिसके वे हकदार हैं.

'पाकिस्तान के लिए POK को संभालना मुश्किल'

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए POK को संभालना मुश्किल हो गया है. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो छह महीने के भीतर पीओके भारत का हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की तरह नहीं है.

'कांग्रेस के शासनकाल में भूख से मरते थे गरीब'

सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई भारत की ओर नजरें टेढ़ी करके देखता है, तो उसकी नजरों को ही बाहर निकाल दिया जाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब भूख से मरते थे.

आज पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में पाकिस्तान की पूरी आबादी से भी ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.

Recent News