गोविंद डोटासरा ने प्रधानमंत्री से पूछा-  मोदीजी आपने जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ? एक के बदले 100 सिर कब आएंगे?

Rahul Jadaun 28 Apr 2025 07:30: PM 2 Mins
गोविंद डोटासरा ने प्रधानमंत्री से पूछा-  मोदीजी आपने जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ? एक के बदले 100 सिर कब आएंगे?

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता लगातार पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं. जयपुर में कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई संविधान बचाओ रैली में पीएम मोदी से पाकिस्तान को लेकर कई सवाल दागे गए. जिसमें सबसे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम के ना आने पर सवाल खड़े किये तो अमित शाह पर नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया. तो वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा कि एक के बदले 100 सिर वापस लाने वाले वादे का क्या हुआ?

डोटासरा ने पूछा- मोदी जी वादे का क्या हुआ?

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस रैली मेंपीएम मोदी से सवाल पूछा कि पहले पुलवामा में हमला हुआ था और अब पहलगाम में हुआ है, ये चूक कहां से हुआ है? इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा मोदी जी आपने जो वादे किये थे उनका क्या हुआ? आपने एक के बदले 100 सिर लाने का वादा किया था, अब वो 100 सिर कब आएंगे.

खड़गे ने की आरोपों की बौछार

तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पीएम मोदी पर सवाल उठाने में पीछे नहीं रहे. खड़गे ने पूछा कि पहलगाम हमले के बाद जो सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी, पीएम मोदी उस बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए? जब देश के स्वाभिमान पर हमला हुआ तो प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव भाषण देने क्यों गए थे? अगर प्रधानमंत्री मोदी उस सर्वदलीय बैठक में शामिल होते तो हमें मदद के  बारे में योजनाओं की जानकारी मिलती. खड़गे ने सवाल उठाने में अमित शाह को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया है. खड़गे ने संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर वाले बयान पर उन्हें निशाना बनाते  हुए कहा कि गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर नफरत फैलाने वाला बयान दिया है. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि मैं भी हिन्दू हैं, मेरा तो नाम भी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के ऊपर है. मोदी और शाह अब दलित और पिछड़ों को झुकाना चाहते हैं. लेकिन दलित किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं हैं.

बता दें कि पहलगाम हमले की वजह से पीएम मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही छोड़ कर वापस भारत लौट आए थे. जिसके बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में सभी दलों ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का समर्थन किया था. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी, लेकिन इस बैठक में पीएम मोदी शामिल नहीं हुए थे. यही वजह है कि कांग्रेस अब इस बैठक को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठा रही है.

Congress raises questions on PM Modi Dotasara targets PM all-party meeting statement of 100 heads in exchange for 1 PM Modi's statement

Recent News