Delhi Assembly Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा यहां 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. इस बार जहां AAP का वोट प्रतिशत घटा है, वहीं भाजपा को भारी फायदा पहुंचा है. AAP को 43.33 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं, जबकि बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट प्राप्त हो रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष Virend Sachdeva ने प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस में हनुमान जी महाराज के दर्शन कर सभी के मंगल की कामना की. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हरा दिया है.
अब तक 55 सीटों पर नतीजे घोषित किये जा चुके हैं, बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीजेपी ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि अभी भी 11 सीटों पर आगे चल रही है, आम आदमी पार्टी 19 सीटों पर जीत चुकी है, 4 सीटों पर आगे चल रही है, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी-अपनी सीटों से चुनाव हार चुके हैं. कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. पार्टी अभी भी सभी सीटों पर पीछे चल रही है.