राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इसी मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक 20 मई तक बढ़ा दी है. केजरीवाल को यह झटका राउज एवेन्यू कोर्ट से तब लगा है, जब सुप्रीम कोर्ट में उसकी जमानत पर सुनवाई हो रही है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब सुप्रीम कोर्ट बेंच गुरुवार या फिर अगले हफ्ते केजरीवाल की याचिका पर आदेश पारित कर सकती है.
बता दें कि केजरीवाल ने कोर्ट में अंतरिम जमानत देने की मांग की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है ताकि वे चुनाव प्रचार में शामिल हो सकें.
वहीं सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत को बताया कि अरविंद केजरीवाल साल 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान 7 स्टार ग्रैंड हयात होटल में ठहरे थे और होटल के बिल का भुगतान चनप्रीत सिंह के द्वारा किया गया था.