महिलाओं को हर महीने 2500, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी, जानिए दिल्ली चुनाव के लिए BJP के वादे

Amanat Ansari 17 Jan 2025 04:21: PM 3 Mins
महिलाओं को हर महीने 2500, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी, जानिए दिल्ली चुनाव के लिए BJP के वादे

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए BJP के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में BJP ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपए, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी, होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर फ्री और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए देने का वादा किया है.

इसके अलावा भी BJP ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. BJP अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था. लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' में परिवर्तित हो गया है. संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है.

'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है'

जेपी नड्डा ने कहा कि BJP का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है. इसलिए एक वाक्य भारत और दिल्ली की जनता के मन में समा गया है कि 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है'. दिल्ली में वर्तमान में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं BJP की सरकार बनने के बाद भी लागू रहेंगी. इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएगा तथा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें और मजबूत बनाया जाएगा. इसके अलावा, हम भ्रष्टाचार के हर रास्ते को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आप के नेतृत्व वाली सरकार की पहचान रही है.

'दिल्ली को पूरी तर से किया जाएगा भ्रष्टाचार मुक्त'

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना उद्देश्य बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं. दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं BJP की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक हमें मिले हैं.

'योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा'

12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 एलईजी वैन के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि मैं आप-दा के ट्रैक रिकॉर्ड पर कुछ प्रकाश डालना चाहता हूं. आम आदमी पार्टी ने 2021 में 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था. उन्होंने न तो दिल्ली में दिया और न ही पंजाब में दिया. 2024 में, उन्होंने 1,000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया. जैसी कि उम्मीद थी, उन्होंने दिल्ली या पंजाब में इसे प्रदान नहीं किया. वे एलपीजी पर सब्सिडी देने में भी विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम BJP के संकल्प में इस बात को जोड़ते हैं कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रतिमाह 2,500 रुपए हर महिला को दिए जाएंगे. इस योजना को पहली ही कैबिनेट में पारित किया जाएगा.

'होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा'

गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपए दिए जाएंगे. दिल्ली में सरकार बनने के बाद हम पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को उन 51 लाख लोगों के लिए लागू करेंगे, जो आप सरकार के समय इसके लाभ से वंचित रह गए थे. साथ ही, हम 5 लाख रुपए का अतिरिक्त कवर भी देंगे. यानी कुल 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर दिल्लीवासियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा.

'मोहल्ला क्लीनिक में 300 करोड़ रुपए का स्कैम हुआ'

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला कार्यक्रम है. इनके मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं और 300 करोड़ रुपए का स्कैम हुआ है. हमारी सरकार आने पर इन सबकी पूरी तरह से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दिया जाएगा. 

delhi elections delhi election 2025 delhi bjp manifesto delhi assembly elections 2025

Recent News