Delhi police MCD clash: दिल्ली का सबसे महंगा पुलिस थानी अब MCD के रडार पर है, MCD की तरफ से 3 जून को 15 दिन में थाना खाली करने का नोटिस दिया गया था. जो कि समय अब पूरा होने वाला है, लेकिन थाने की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हम दिल्ली के जैतपुर पुलिस स्टेशन की बात कर रहे हैं जिसका हर महीने 7.56 लाख रुपये किराया जाता है, ये दिल्ली में सबसे ज्यादा किराया देने वाला पुलिस थाना है.
कच्ची कॉलोनी में बना है थाना
जैतपुर पुलिस स्टेशन दक्षिणी दिल्ली का काफी अहम थाना माना जाता है, लेकिन जानकारी के मुताबिक ये कच्ची कॉलोनी में बना हुआ है, इसकी बिल्डिंग का हर महीना 7.56 लाख रुपये किराया जाता है. और इस कॉलोनी में पक्का कंस्ट्रक्शन नहीं किया जा सकता, जिसकी शिकायत दिल्ली नगर निगम में की गई है, इसी शिकायत के बाद MCD ने एक्शन लेते हुए 3 जून 2025 को एक नोटिस जारी किया था. जिसमें पुलिस थाना खाली करने की बात कही गई थी. लेकिन अभी तक थाना प्रशासन की तरफ से कोई जरूरी एक्शन नहीं लिया गया है. जबकि नोटिस का समय समाप्त होने में केवल 2 दिन बचे हैं.
क्यों आई नौबत?
जिस कच्ची कॉलोनी में जैतपुर थाना बना हुआ है वहां पक्का निर्माण करना गैरकानूनी है, संभावना ये भी जताई जा रही है कि किसी शख्स ने ही इसकी शिकायत नगर निगम में की है, इस शिकायत में अवैध निर्माण का भी आरोप लगाया गया है, जिसके बाद नगर निगम की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बिल्डिंग मालिक के नाम भी एक नोटिस बेजा जा चुका है, जिसमें साफ तौर पर 15 दिन में इमारत खाली करने के निर्देश दिये गए हैं.
अब कहां जाएगी पुलिस?
जैतपुर पुलिस के साथ एक नहीं बल्कि दो-दो समस्याएं हैं, क्योंकि इनके पास ना तो अपनी जगह है और किराए की बिल्डिंग को खाली करने का आदेश मिल चुका है. ऐसे में ये सवाल सबसे पहले खड़ा हो रहा है कि थाने को किस जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. तमाम बड़े अधिकारी इसका मंथन करने में जुटे हुए हैं.