दिल्ली पुलिस ने 10 करोड़/किलो रुपए के हिसाब से बिकने वाले ड्रग का 500 किलो का जखीरा किया जब्त

Global Bharat 02 Oct 2024 06:49: PM 1 Mins
दिल्ली पुलिस ने 10 करोड़/किलो रुपए के हिसाब से बिकने वाले ड्रग का 500 किलो का जखीरा किया जब्त

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी (A huge consignment of drugs was caught in Delhi) जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए 500 किलो से अधिक की कोकीन बरामद (More than 500 kg of cocaine recovered) की. इस पूरी खेप का आंकलन 2 हजार करोड़ से अधिक का लगाया जा रहा है. पुलिस ने इस रैकेट का तार इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से भी जोडा है जिसकी छानबीन और जांच पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि एक बरामदगी दक्षिण दिल्ली में एक छापे के बाद की गई है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 565 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की है. साथ ही छापेमारी के दौरान 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इसकी डिलीवरी किसको होनी थी और गिरोह के साथ कौन-कौन जुड़े हैं.

Recent News