माता-पिता और पत्नी के साथ इंतजार करते रहे केजरीवाल, नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस

Global Bharat 23 May 2024 03:50: PM 1 Mins
माता-पिता और पत्नी के साथ इंतजार करते रहे  केजरीवाल, नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस

स्वाति मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के साथ पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जानकारी मिली थी कि दिल्ली पुलिस आज ही पूछताछ करना चाहती थी.

वहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात कारण की वजह से दिल्ली पुलिस आज यानी गुरुवार को केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी, ऐसी जानकारी दी गई है.

इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि आज दिल्ली पुलिस हमारे माता-पिता से पूछताछ करने  वाली है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सीएम आवास की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो अपने पिता का हाथ थामे दिख रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनकी मां का हाथ थामे दिखीं.

पूछताछ के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सीएम आवास पर रुके हुए थे और पुलिस का इंतजार कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं.

कल पुलिस ने फोन कर मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था, लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी. 

Recent News