विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कुल 12 नवजात शिशुओं को भर्ती कराया गया था, जिसमें से 1 की आग लगने की घटना से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई और 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर परिजन काफी दुखी नजर आ रहे हैं.
इसे लेकर दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि कल रात तकरीबन 11 बजकर 32 मीनट पर हमे एक कॉल मिली थी कि एक बैबी केयर सेंटर में आग लग गई है. अस्पताल होने के कारण हम लोगों ने काफी कोशिश की. जिसमें 12 बच्चों को उसमें से बाहर निकाला भी गया.
कांग्रेस नेता ने जांच की कही बात
चूंकि वहां पर बहुत ही छोटे बच्चे थे, जो बाद में पता चला कि उसमें से 6 की डेथ हो गई जो काफी दुखदाई घटना है. वहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है. आग कैसे लगी, क्यों लगी, क्या कमियां थीं, अथॉरिटी क्या कुछ नक्शे के खिलाफ कुछ बनाया हुआ था, या फिर किस कमी के कारण आग लगी इसकी कठोरतम से जांच होनी चाहए.