सड़क हादसे रोकने के लिए गडकरी का मास्टरप्लान, नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, 2 हेलमेट देंगी टू-व्हीलर कंपनी

Rahul Jadaun 17 Apr 2025 08:19: PM 2 Mins
सड़क हादसे रोकने के लिए गडकरी का मास्टरप्लान, नई तकनीक से बनेंगी सड़कें, 2 हेलमेट देंगी टू-व्हीलर कंपनी

ग्लोबल भारत नेशनल डेस्क: देश में लगातार सड़क हादसों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नया प्लान तैयार किया है, इस प्लान के तहत टू-व्हीलर कंपनियों को नए निर्देश जारी किये गए हैं. जिसकी जानकारी खुद नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अब टू-व्हीलर कंपनी को बाइक के साथ 2 हेलमेट देना अनिवार्य रहेगा. इसके साथ ही अब सड़क निर्माण के लिए नई तकनीकि का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे सड़कें और भी ज्यादा सुरक्षित बनेंगी.

सड़क सुरक्षा गंभीर विषय- गडकरी

जिस कार्यक्रम में नितिन गड़करी पहुंचे थे उन्होंने बताया कि देश में सड़क हादसों में जान गंवाने के हादसे वाकई में चिंताजनक हैं. देश में हर साल लाखों लोग दुर्घटना में जान गंवा देते हैं. आंकड़ों की जीनकारी देते हुए गडकरी ने बताया कि- हर साल स्कूलों के सामने ही करीब 10 हजार बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं. ये बहुत चिंता का विषय है. अह हमने इसे रोकने के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है.

गडकरी का मास्टर प्लान

केंद्रीय मंत्री ने जो मास्टर प्लान बनाया है उसमें कई सारी चीजों को शामिल किया गया है

 टू-व्हीलर के साथ दो हेलमेट देना जरूरी

नई बाइक या स्कूटर के साथ टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी को दो हेलमेट देना जरूरी होगा. जिसमें से एक राइडर और एक पीछे बैठने वाले के लिए होगा. इसकी वजह से बिना हेलमेट के सवारी करने वालों की संख्या घट जाएगी और हेलमेट ना होने की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या कम हो जाएगी.

सड़क निर्माण में होगा प्रीकास्ट का इस्तेमाल

देश में सड़कों का निर्माण अब नई तकनीक के साथ किया जाएगा, गडकरी ने बताया कि फैक्ट्री में पीकास्ट तकनीक को इसके लिए अपनाया जाएगा. सड़क के हिस्सों को पहले फैक्टरी में तैयार किया जाएगा बाद में उन्हें जोड़ कर सड़क का निर्माण होगा. इस तकनीक को अपनाने से दो फायदे होंगे, एक तो समय कम लगेगा और क्वालिटी में भी सुधार होगा

स्कूलों के बाहर विशेष सुरक्षा उपाय

देश में हादसों का एक स्पॉट स्कूल भी हैं, अक्सर स्कों के बाहर हादसे की घटनाएं सामने आती हैं, जिसे कमकरने के लिए स्कूल के सामने सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किये जाएंगे. जिसमें स्पीड ब्रेकर, सिग्नल, पैदल पथ और सीसीटीवी कैमरे शामलि हैं. इन उपायों के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.

 हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की मौत

 देश में हर साल होते सड़क हादसों पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक साल में करीब 1.5 लाख लोग भारत में सड़क हादसे की वजह से जान गंवाते हैं. जबकि उससे ज्यादा लोग घायल भी होते हैं. ज्यादातर हादसे की वजह तेज रफ्तार, लापरवाही और हेलमेट या सीट बेल्ट ना पहनने की वजह से होते हैं.

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने देश के लोगों के एक अपील भी की है, उन्होंने कहा है कि जो भी लोग सड़क पर ड्राइविंग करते हैं वो ट्रैफिक के नियमों का पूरा पालन करें, जिससे कि अपने साथ दूसरे लोगों की जान भी बचाई जा सके.

Nitin Gadkari road accidents Gadkari's masterplan roads will be built with new technology

Recent News