बाढ़ पर नियंत्रण, जल संसाधन और सिंचाई में सुधार के लिए दरभंगा के पुरानी कमला नदी पर बनेगा गेटेड वीयर

Global Bharat 01 Aug 2025 03:58: PM 1 Mins
बाढ़ पर नियंत्रण, जल संसाधन और सिंचाई में सुधार के लिए दरभंगा के पुरानी कमला नदी पर बनेगा गेटेड वीयर

• दरभंगा के धेरूख ग्राम में कमला नदी पर 26.26 करोड़ की गेटेड वीयर परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि दरभंगा जिले के बेनीपुर प्रखंड स्थित धेरूख ग्राम में पुरानी कमला नदी पर गेटेड वीयर (Gated Weir) एवं उससे जुड़े अन्य निर्माण कार्यों की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. इस परियोजना पर 26 करोड़ 26 लाख 5 हजार 421 रुपये खर्च किए जाएंगे. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय सिंचाई क्षमता को बढ़ाना, बाढ़ नियंत्रण और जल संचयन में सुधार करना है.

उपमुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बाढ़ नियंत्रण और जल संचयन के लिए लगातार काम कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 की तुलना में अब हम आपदा से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पहले, 2007-08 में जब नेपाल से एक लाख 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, तो 15 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए थे. लेकिन पिछले साल जब 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, तब भी केवल 156 गांवों में ही पानी घुसा. हमारे लिए पहले बाढ़ का पानी विभीषिका थी, लेकिन अब उचित प्रबंधन के कारण यह वरदान साबित होने जा रही है.

Darbhanga Gated Weir Samrat Chaudhary Bihar news

Description of the author

Recent News