ज्ञानेश कुमार ने भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला कार्यभार, जानिए पहले संबोधन में उन्होंने क्या कहा?

Amanat Ansari 19 Feb 2025 12:49: PM 1 Mins
ज्ञानेश कुमार ने भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला कार्यभार, जानिए पहले संबोधन में उन्होंने क्या कहा?

नई दिल्ली: ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इसके बाद उन्होंने CEC के रूप में अपना पहला संबोधन दिया. उन्होंने कहा, ''राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है. इसलिए, भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए. भारत का चुनाव आयोग भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार हमेशा मतदाताओं के साथ था है और रहेगा.''

कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर आयोग की तरफ से कहा गया है कि आज ज्ञानेश कुमार ने भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण कल लिया है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है और भारत का प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए.

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

  • ज्ञानेश कुमार 1988 केरल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं.
  • उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय दोनों में सचिव का पद संभाला.
  • ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में काम करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में कार्य किया है.
  • 2019 में कुमार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के दौरान जम्मू और कश्मीर मामलों के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  • केरल के एर्नाकुलम जिला कलेक्टर और केरल राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत रहे हैं.
  • ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक, आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई शामिल है. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले चयन पैनल द्वारा कुमार को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नामित किया गया था, जिसपर राजनीतिक गलियारों में विवाद भी चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने CEC के रूप में कुमार की नियुक्ति पर सवाल खड़ किए हैं. कांग्रेस ने चयन में जल्दीबाजी नहीं दिखाने की बात कही थी. कांग्रेस का कहना था कि जब तक कि सुप्रीम कोर्ट एक याचिका की समीक्षा नहीं करता तबतक CEC के चुनाव में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए था.

Gyanesh Kumar CEC PM Modi Rahul Gandhi

Recent News