गुरुवार को हुई बारिश भारी बारिश के कारण मुरादाबाद की भोलेनाथ कॉलोनी में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कॉलोनी के निवासी जलभराव वाली सड़कों से निकलने के लिए नावों का इस्तेमाल कर रहे है और पानी निकालने के लिए पंपों का इस्तेमाल किया गया. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि पानी निकालने के लिए तीन से चार पंप लगाए गए हैं.
बता दें कि आज सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लगातार उमस भरे मौसम से राहत मिली, लेकिन विभिन्न जगहों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा. बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर और आईटीओ क्षेत्र में जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इसके अलावा, नोएडा के सेक्टर 62 में भी लगातार बारिश के बाद भयंकर जलभराव देखा गया.
गौरतलब हो कि बुधवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिमी) की भविष्यवाणी की थी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. भारी बारिश के बाद जहां गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया, वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति देखी गई. साथ ही नोएडा में भी जलभराव के कारण वाहनों के पहिए थम गए. ऑफिस आवर होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया गया है कि बारिश के बाद गुरुग्राम में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन पर जाम लगा गया.
बताते चलें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था, वहीं आज हुई बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका, लाजपत नगर, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश के बाद लोग राहत महसूस कर रहे हैं.