जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी घटनाओं को लेकर सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर कल यानी रविवार को राज्य की सुरक्षा पर बड़ी बैठक बुलाई गई. इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की थी.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बैठक में NSA अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. बैठक में आतंकियों के खिलाफ सख्त रणनीति पर मंथन होगा. सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में सीआरपीएफ के शीर्ष अधिकारियों समेत अनेक लोग भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि पहली घटना 9 जून को घटी थी. आतंकी मोदी सरकार के शपथ के दिन शाम सवा 6 बजे रियासी में श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था. इस दौरान आतंकियों ने लगातर 25 से 30 राउंड फायरिंग की थी और गोली ड्राइवर को जा लगी थी. इस दौरान बस खाई में गिर जाने से करीब 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
दूसरी घटना 11 जून देर शाम 8 बजे घटी थी. हीरानगर में दो आतंकी पहुंचे थे और घरों का दरवाजा खटखटाया था. साथ ही ग्रामीणों से पानी भी मांगा था, लेकिन ग्रामीण हल्ला मचाने लगे और विरोध करने लगे. तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे DIG और SSP की गाड़ी को भी निशाना बनाया गया था. इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हो गए थे. तीसरी घटना 11 जून को घटी थी. रात कीरब 2 बजे दहशतगर्दों ने डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की थी. 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हो गए.
चौथी घटना को 12 जून को अंजाम दिया गया था. रात करीब साढे 8 बजे डोडा के गंडोह में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं कठुआ स्थित हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान वीरगति को प्राप्त हो गया था. इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया था. वहीं अबतक कुल दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.