Parliament Winter Session Day 7 updates: 43 सेकेंड में सदन स्थगित, लोकसभा स्पीकर बोले, सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा

Global Bharat 06 Dec 2024 02:04: PM 1 Mins
Parliament Winter Session Day 7 updates: 43 सेकेंड में सदन स्थगित, लोकसभा स्पीकर बोले, सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही को विपक्षी दलों के हंगामे के चलते महज 43 सेकेंड में ही स्थगित कर दिया. 

उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा.” उन्होंने विपक्षी सांसदों से सवालिया लहजे में कहा, “यह प्रश्नकाल है, क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं? आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते?”

उन्होंने कहा, “सदन गरिमा और उच्च कोटि‍ की परंपरा से चलेगा. सदन के अंदर न गरिमा गिरने दूंगा और न ही मर्यादा कम होने दूंगा.”

उन्होंने कहा, “मेरा आपसे आग्रह है कि आप लोग प्रश्नकाल में सहयोग करें.” इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया.

उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर के बाद से सदन में विपक्षी दलों के द्वारा लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने आकर अपना स्थान ग्रहण ही किया था कि विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं का सदन में हंगामा जारी रहा.

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने कई मुद्दे उठाए. इनमें प्रमुख रूप से संभल हिंसा शामिल था.

वहीं बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी नेता संविधान की पुस्तक लेकर पहुंचे और उन्होंने 'जय संविधान' के नारे भी लगाए.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने कहा, “सरकार को समझना चाहिए कि किसानों के मुद्दे गंभीर हैं. किसानों के लिए सरकार को समाधान का रास्ता तैयार करना चाहिए. हम किसानों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. किसानों को इस बार झूठे दिलासे नहीं दिए जाने चाहिए.”

parliament winter session 2024 parliament winter session

Description of the author

Recent News