तिहाड़ जेल पर आईबी के खुलासे से हड़कंप, जहां बंद हैं केजरीवाल वहां क्या होने वाला है?

Global Bharat 04 Aug 2024 02:19: PM 2 Mins
तिहाड़ जेल पर आईबी के खुलासे से हड़कंप, जहां बंद हैं केजरीवाल वहां क्या होने वाला है?

क्या तिहाड़ जेल में कुछ बड़ा होने वाला है, क्या तिहाड़ जेल की सुरक्षा में कोई सेंध लगा रहा है, और इसका पता वहां के बड़े-बड़े जेलर को भी नहीं चल रहा है, जब से तिहाड़ की जेल नंबर 3 में टिल्लू ताजपुरिया के साथ घटना हुई है, तबसे तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे और ये सवाल तब गंभीर हो गए जब हरियाणा के खुफिया विभाग यानि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बकायदा चिट्ठी लिखकर तिहाड़ के जेलर को सावधान रहने को कहा है.

तिहाड़ जेल के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में आईबी ने लिखा है, आपके जेल में बंद नवीन बाली, जो नीरज बवाना गैंग का गुर्गा है, वो जेल से ही अपने फोटो-वीडियो अपलोड कर रहा है, उसका सोशल मीडिया अकाउंट बाहर से कोई ऑपरेट नहीं कर रहा है, बल्कि मई और जून में तीन बार उसने वहीं से फोटो अपलोड की है, 8 जुलाई को आखिरी बार उसने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड की.

उसके पास जेल में एंड्रॉयड फोन कैसे पहुंच रहा है, उसका कौन लोग साथ दे रहे हैं, इसका पता लगाना होगा, ये जेल की सुरक्षा के लिहाज से बड़ा मसला है. ये लेटर पढ़ते ही तिहाड़ जेल के महानिदेशक सतीश गोलचा ने जांच के आदेश दिए हैं, क्योंकि नवीन बाली कोई छोटा-मोटा गुर्गा नहीं है, बल्कि ये अपराध जगत का ऐसा नाम है, जिसके बारे में सुनते ही लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ इतना ही कहता है कि इससे तो बदला लेकर रहूंगा. और तिहाड़ जेल भले ही देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक कही जाती हो, लेकिन बीते साल टिल्लू ताजपुरिया के साथ जो हुआ, वो काफी हैरान करने वाला था.

वो तिहाड़ के जेल नंबर 3 में बंद था, जबकि उसके विरोधी जेल नंबर 9 में फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे, वहां से उनलोगों ने पहले लोहे की ग्रिल को काटा, और बेडशीट की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदते हैं, फिर सीधा टिल्लू ताजपुरिया की सेल में पहुंचकर उसे ऊपर पहुंचा देते हैं. उसके बाद ये जानकारी सामने आती है कि टिल्लू के बाद अगला टारगेट नवीन बाली ही है, मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से ऐसे दावे किए गए हैं कि जितेन्द्र गोगी गैंग का अगला टारगेट नीरज बवानिया गैंग का नवीन डबास उर्फ बाली है. ये गोगी को ऊपर पहुंचाने वाले मुख्य साजिशकर्ताओं में रहा है.

बाली को तिहाड़ से झज्जर जिले की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) 18 मई तक की रिमांड पर ले गई थी. जहां नवीन बाली की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी अलर्ट मोड में थी. पर सवाल इसकी सुरक्षा से ज्यादा जेल की सुरक्षा का है, तिहाड़ जेल में सिर्फ बड़े-बड़े बदमाश ही नहीं बल्कि वीआईपी भी बंद रहते हैं, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल जैसे नेता भी तिहाड़ जेल में ही बंद हैं, पहले से ही आम आदमी पार्टी के कई नेता ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि तिहाड़ जेल के भीतर केजरीवाल की जान को खतरा है.

उसी बीच जेल को लेकर ऐसी ख़बरें आना ये बताता है कि क्या तिहाड़ जैसी हाईसिक्योरिटी जेल में भी बदमाश मौज काट रहे हैं, लॉरेंस बिश्नोई के तिहाड़ जेल से जुड़े तो कई किस्से हैं, और उसने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि मोबाइल इस्तेमाल कर बाउंड्री के बाहर फेंक देता हूं, लेकिन अंदर मोबाइल कौन पहुंचाता है, ये रहस्य अब भी बना हुआ है, तिहाड़ जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को तो इस बात के सख्त आदेश दिए जाते हैं कि कैदियों से कोई मतलब नहीं रखना है. फिर बार-बार सुरक्षा में सेंध कैसे लगती है.

Recent News