कौन है वो महिला ऑफिसर जिसके लेटर से हिला पूरा पाकिस्तान, जानिए कैसे रुकेगा सिंधु का पानी

Abhishek Chaturvedi 26 Apr 2025 02:36: PM 3 Mins
कौन है वो महिला ऑफिसर जिसके लेटर से हिला पूरा पाकिस्तान, जानिए कैसे रुकेगा सिंधु का पानी
• न राष्ट्रपति मुर्मू, न पीएम मोदी, न शाह, एक महिला के लेटर से हिल गया पूरा पाकिस्तान!
• PM शहबाज को बुलानी पड़ी बैठक, आर्मी चीफ छोड़कर भागा देश, पब्लिक कर रही त्राहिमाम!
• कौन हैं देबाश्री मुखर्जी, जिन्होंने पाकिस्तान को लिखा, आपकी हरकतें देखते हुए अब भारत...

नई दिल्ली: हर हिंदुस्तानी के मन में इस वक्त दो सवाल हैं. पहला पाकिस्तान से बदला कब लिया जाएगा और दूसरा सिंधू जैसी विशाल नदी का पानी रोककर हम रखेंगे कहां? क्योंकि एक्सपर्ट कहते हैं ये इतना पानी है जिससे पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ आ सकती है, तो फिर ये फैसला लागू कैसे होगा. इसी सवाल का जवाब आपको इस रिपोर्ट में देते हैं, लेकिन उससे पहले जरा इन महिला ऑफिसर का किस्सा सुनिए, जिनका लिखा लेटर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर पाकिस्तान की सेना तक के होश उड़ा रही है.

कौन हैं देबाश्री मुखर्जी?

  • 19 नवंबर 1968 को मध्य प्रदेश में जन्मी देबाश्री 1991 बैच की IAS ऑफिसर हैं
  • फिलहाल जलशक्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर हैं
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है
  • लंदन की एक यूनिवर्सिटी से जल एवं पर्यावरण प्रबंधन में MSC की डिग्री ली है
  • साल 2015 से 2019 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी रही हैं

इसीलिए इनकी गिनती मोदी के खास और तेजतर्रार अधिकारियों में होती है, फिलहाल जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी गुजरात के दिग्गज नेता सीआर पाटिल संभाल रहे हैं, और इसी मंत्रालय ने सिंधू जल संधि रद्द करने का ऑफिशियल फैसला पाकिस्तान के पास लेटर के जरिए पहुंचाया, और ये वही लेटर है, जिसमें लिखा है, ''पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत सरकार ने सिंधू जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला लिया है, फैसले को लागू करने के लिए 3 तरह की प्लानिंग की जाएगी जिन्हें एक-एक कर लागू किया जाएगा.'' बीते दिनों गृहमंत्री शाह और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बीच एक बैठक भी हुई, एक बूंद पानी भी पाकिस्तान की ओर न जाए, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये तस्वीरें है चेनाब नदी पर बने हाईड्रोलिकक पावर प्रोजेक्ट की है, जो साफ बता रहा है तैयारी बड़ी है, लेकिन जब ओवैसी जैसे नेता ये कहते हैं कि हम हर कार्रवाई सरकार के साथ हैं, लेकिन पानी हम रोकेंगे कैसे तो ये सवाल गंभीर हो जाता है, तो इसका भी प्लान जान लीजिए, जो पाकिस्तान इस मुगालते में है कि भारत कुछ दिनों बाद खुद ही पानी छोड़ देगा, गर्मी के दिनों में जिस पाकिस्तान की जनता पानी रुकते ही त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगी है, जहां आटा के बाद अब पानी को लेकर संग्राम छिड़ सकता है, उस पाकिस्तान को कैसे बड़ा झटका लगाने का प्लान है, जरा समझिए। तीन बड़े प्लान के तहत ये पानी रोका जा रहा है.

  • प्लान नंबर 1- बांध की क्षमता बढ़ाई जा रही है, उनमें जमा गाद हटाकर ज्यादा से ज्यादा पानी जमा किया जा रहा है, ये तुरंत का प्लान है
  • प्लान नंबर 2- ये मिड टर्म प्लान होगा, जिसमें अभी वक्त लगेगा
  • प्लान नंबर 3- ये लॉन्ग टर्म प्लान होगा,, जिसमें नए बांध भी बन सकते हैं, साल 2016 में हुए उरी और 2019 में हुए पुलवामा घटना के बाद से ही इसे रद्द करने की मांग उठने लगी थी, जिसका असर आगे दिखेगा.

यानि पाकिस्तान की खेती पर बुरी मार पड़ने वाली है, उसके बिजली उत्पादन पर गहरा असर पड़ने वाला है, गर्मी के दिन में पानी और बिजली दोनों की कीमतें आसमान छूने वाली है, जिस वर्ल्ड बैंक ने इस समझौते की मध्यस्थता की थी, जिस समझौते के बाद नेहरू को पाकिस्तान में खुली जीप में घुमाए जाने की तस्वीरें वायरल होती है, अब वो समझौता कूड़े की ढेर में जा चुका है, जिसे पाकिस्तान ने एक्ट ऑफ वार कहा है, जिसस पर भारत की तैयारी बड़ी है. अब आपसे कोई पूछे कि ये पानी क्या होगा, तो ये रिपोर्ट दिखा देना, और आपके पास भी कोई आइडिया हो तो दे सकते हैं.

Indus Water Treaty Pahalgam Pakistan Terrorist

Recent News