नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कल शाम को भारत में मिसाइल, रॉकेट, ड्रोन और फाइटर जेट से भारत में हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से नाकाम करके रख दिया. इस दौरान भारतीय सेना ने अकेले जैसलमेर में ही 30 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया. पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया. इसी हमले के दौरान भारत की स्वदेशी आकाश मिसाइल ने पाकिस्तानी फाइटर जेट जेएफ-17 को भी मार गिराया. भारत ने रक्षा को दौरान एयर डिफेंस सिस्टम और भारतीय रॉकेट्स की मदद से 3 पाक फाइटर जेट मार गिराए हैं. जिनमें एक एफ-16 और दो जेएफ-17 शामिल हैं.
भारत का दमदार पलटवार
पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसने की जब कोशिश की थी तो कभी भी उसने ये नहीं सोचा होगा कि इसका अंजाम कितना बुरा होने वाला है. क्योंकि भारत हमेशा से ही युद्ध का विरोध करता रहा है. लेकिन जब पाक ने अपनी हदों को पार किया तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ऐलान कर दिया कि अब बहुत सह लिया, पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया जाएगा. वो जिस तरह से हमला करेगा उसी भाषा में उसको समझाया जाएगा. जिसेक बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के करीब 15 से 17 शहरों में एंट्री की. इस दौरान भारत ने इस्लामाबाद तक जमकर तबाही मचाई, रात भर पाकिस्तान के अंदर धमाके सुनाई देते रहे. इस दौरान दावा तो ये भी किया गया कि पाकिस्तानी पीएम आवास के नजदीक भी भारतीय मिसइलों ने धमाका किया है.
ऑपरेशन सिंदूर जारी है
इससे पहले ही सर्वदलीय बैठक के दौरान भारत सरकार ने बता दिया था कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. और इसी ऑपरेशिन सिंदूर के तहत सुबह पाकिस्तान के लाहौर, कराची और सियालकोट में भी ड्रोन अटैक किया गया था. जिसेक बाद पाकिस्तानी सरकार को अपनी आवाम से कहना पड़ा था कि ये आकाशीय बिजली गिरी है. हालांकि रात भर हुए इस हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुख के साथ बड़ी बैठक की, इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे, बैठक में रक्षा मंत्री ने मौजूदा हालातों पर विस्तृत जानकारी ली, इससे पहले राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को भी हालातों की जानकारी दी थी.