पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन ने हाल ही में भारतीय लड़की पूजा बामन से सगाई कर ली है. दोनों ने न्यूयॉर्क में सगाई की है और दोनों अगले साल जनवरी- फरवरी में शादी करने जा रहे हैं. 32 साल के हसन ने सगाई का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाने को तैयार हैं.
रजा ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए लिखा, "यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने सगाई कर ली है. मैंने अपने प्यार से पूरी जिंदगी साथ बिताने का सवाल पूछा और वह तैयार हो गई! अपने नए सफर के लिए हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं" पाक क्रिकेटर ने अपने पोस्ट में 'हमारी यात्रा शुरू होती है' और 'सगाई' जैसे हैशटैग भी लगाए.
रजा और पूजा की शादी अगले साल जनवरी या फरवरी में होने की उम्मीद है. मीडिया आउटलेट से रजा हसन ने कहा कि वह पूजा से शादी करने को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि पूजा हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं लेकिन उनका इस्लाम धर्म में बेहद दिलचस्पी है और वह अपने होने वाले पति के लिए धर्म बदलने को तैयार हैं.
गौरतलब हो इससे पहले, कई पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय लड़कियों के साथ शादी कर चुके हैं, जैसे कि, जहीर अब्बास, मोसिन खान और हसन अली. अब रजा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज रजा हसन के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों के अलावा 1 वनडे मैच खेला है. इन 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 5.76 की इकॉनमी और 21.9 की औसत से 10 विकेट हासिल किया है. तो वहीं अपने एकमात्र वनडे मैच में उन्होंने 1 विकेट चटकाया है. रजा ने अक्टूबर 2014 में वनडे में डेब्यू किया जो उनका पहला और आखिरी वनडे साबित हुआ.