IPL 2025 Schedule हुआ जारी, पहले मुकाबले में शाहरूख सेना से भिड़ेगी पाटीदार की पलटन! जानिए कब होगा महामुकाबला

Amanat Ansari 16 Feb 2025 06:25: PM 1 Mins
IPL 2025 Schedule हुआ जारी, पहले मुकाबले में शाहरूख सेना से भिड़ेगी पाटीदार की पलटन! जानिए कब होगा महामुकाबला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक हाई वोल्टेज मैच के साथ होगी. पश्चिम बंगाल का यही ग्राउंड आईपीएल 2024 के खिताब विजेता केकेआर का घरेलू मैदान 25 मई को ग्रैंड फिनाले का भी मेजबान होगा. इसी मैदान पर 23 मई को क्वालीफायर 2 का आयोजन भी होगा.

अन्य दो प्ले-ऑफ मैच- 20 मई को क्वालीफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर - हैदराबाद में होंगे, जो 2024 के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है. इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच 65 दिनों में खेले जाएंगे. इसमें 12 डबल-हेडर होंगे और 13 शहरों में सभी मौच खेले जाएंगे. 10 होस्ट सिटी के साथ गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला में भी मैच आयोजित किए जाएंगे.

 ग्रुप 1 की टीम

  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • राजस्थान रॉयल्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • पंजाब किंग्स

ग्रुप 2 की टीम

  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • गुजरात टाइटन्स
  • मुंबई इंडियंस
  • लखनऊ सुपर जायंट्स

ipl 2025 schedule ipl schedule 2025 ipl 2025 confirm schedule ipl schedule announcement

Recent News