नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक हाई वोल्टेज मैच के साथ होगी. पश्चिम बंगाल का यही ग्राउंड आईपीएल 2024 के खिताब विजेता केकेआर का घरेलू मैदान 25 मई को ग्रैंड फिनाले का भी मेजबान होगा. इसी मैदान पर 23 मई को क्वालीफायर 2 का आयोजन भी होगा.
अन्य दो प्ले-ऑफ मैच- 20 मई को क्वालीफायर 1 और 21 मई को एलिमिनेटर - हैदराबाद में होंगे, जो 2024 के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है. इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच 65 दिनों में खेले जाएंगे. इसमें 12 डबल-हेडर होंगे और 13 शहरों में सभी मौच खेले जाएंगे. 10 होस्ट सिटी के साथ गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला में भी मैच आयोजित किए जाएंगे.
ग्रुप 1 की टीम
ग्रुप 2 की टीम