नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ड्रोन देखे जाने की ख़बर सामने आई है, न्यूज एजेंसी ने वीडियो जारी कर इस ख़बर की पुष्टि की है, लिखा है सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया, जिसे सेना ने हवा में ही नष्ट कर डाला. हैरानी की बात ये है कि सीजफायर उल्लंघन से कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत हुई थी, जिसमें सीजफायर पर सहमति बनी.
पाकिस्तान ने तोड़ा वादा
डीजीएमओ राजीव घई ने बातचीत के बाद ये जानकारी दी थी कि पाकिस्तान की ओर से इस बात पर सहमति बनी है कि हम सीजफायर नहीं तोड़ेंगे, सीमा पर शांति बनी रहेगी. दोनों देशों के बॉर्डर और फॉरवर्ड इलाकों से सेनाएं कम की जाएंगी. रात 8 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा अभी सिर्फ ये स्थगित हुआ है, आगे पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करता है कि एक्शन क्या होगा, अगर पाकिस्तान ने कोई गलती की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
अभी नहीं खुलेंगे जम्मू में स्कूल
जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया है कि अभी नॉन बॉर्डर जिले जो पाकिस्तान के बॉर्डर पर नहीं हैं, वहां स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे, लेकिन बॉर्डर वाले जिले में स्कूल कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे. बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की ओर से हुई भयंकर गोलीबारी के बाद से कई घरों को खाली कराया गया है, पाकिस्तान को सख्त हिदायत दी गई है कि उसने कोई गलती की तो उसका जवाब दिया जाएगा, और बॉर्डर पर सेना पाकिस्तान के हर हरकत का जवाब दे भी रही है, लेकिन सांबा सेक्टर से आ रही ख़बरें इस बात का इशारा कर रही हैं कि पाकिस्तान अभी भी सुधरने को तैयार नहीं है.