पटना: बिहार चुनाव के बीच यादव परिवार के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को एनडीए में शामिल होने का सीधा ऑफर मिल गया है. केंद्रीय मंत्री और HAM पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि अगर तेज प्रताप पीएम मोदी की विकास योजनाओं से प्रभावित हैं, तो वे एनडीए में आकर शामिल हो सकते हैं, हम उन्हें खुले दिल से स्वागत करेंगे.
दरअसल, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप की मुलाकात BJP सांसद और एक्टर रवि शंकर शुक्ल उर्फ रवि किशन से हुई. दोनों नेताओं ने काफी गर्मजोशी से हाथ मिलाया और बातचीत की. मीडिया ने जब तेज प्रताप से पूछा कि क्या चुनाव बाद वे बीजेपी के साथ जाएंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हम विकास करने वाली सरकार के साथ रहेंगे."
तेज प्रताप के इस बयान को कैच करते हुए मांझी ने तुरंत रिएक्ट किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए हजारों करोड़ की सौगातें दी हैं. पहले की तुलना में अब चार गुना ज्यादा फंड मिल रहा है. अगर तेज प्रताप इन कामों से खुश हैं और एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो दरवाजे खुले हैं. हम उनका तहे-दिल से वेलकम करेंगे."
मांझी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी करारा प्रहार किया. राहुल के ईवीएम और वोट चोरी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मांझी ने कहा, "राहुल गांधी बिहार के वोटर्स का अपमान कर रहे हैं. संविधान साफ कहता है, भारत में पैदा हुआ हर शख्स भारतीय नागरिक है. SIR जैसी प्रक्रिया सिर्फ गड़बड़ियां दूर करने के लिए है. इसे चोरी कहना राहुल के दिमाग की उपज है."
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है. तेज प्रताप लंबे समय से RJD में हाशिए पर हैं और उनके भाई तेजस्वी से मतभेद जगजाहिर हैं. अब मांझी का यह ऑफर क्या रंग लाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल एनडीए खेमा इसे बड़ा मौका बता रहा है, जबकि महागठबंधन इसे चुनावी स्टंट करार दे रहा है.