भाई वीरेंद्र के बाद RJD के एक और उम्मीदवार पर दर्ज हुआ मुकदमा, मुश्किल में तेजस्वी!

Amanat Ansari 08 Nov 2025 11:29: AM 1 Mins
भाई वीरेंद्र के बाद RJD के एक और उम्मीदवार पर दर्ज हुआ मुकदमा, मुश्किल में तेजस्वी!

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दौ!रान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अब उनके भाई तेज प्रताप यादव उर्फ भाई वीरेंद्र के बाद पार्टी के एक और उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज हो गया है. दरअसल, बड़हरा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह (रामबाबू सिंह) सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इन पर आरोप है कि पहले चरण के voting के समय उन्होंने EVM के साथ वोट डालते हुए का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर शेयर कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी उम्मीदवार के अलावा संजय कुमार, धर्मपाल सिंह, विशाल यादव, अभिराज राय, अखिलेश कुमार, संतोष यदुवंशी, उत्सव कुमार राय, छात्र नेता धनेश यदुवंशी, सचिन कुमार यादव और राज गौरव ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया.

यह चुनावी आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है. एसपी राज ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की टीम लगातार निगरानी रख रही है. ऐसे किसी भी पोस्ट पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और आम लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गलती न करें, वरना कानूनी कार्रवाई होगी. स्थानीय पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले तेजस्वी के बड़े भाई भाई वीरेंद्र पर भी चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई थी. गुरुवार को वे पत्नी के साथ वोट डालने गए थे, लेकिन बाहर आने के बाद सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर इल्जाम लगाया.

उन्होंने कहा कि कर्मी वोटर्स को रोककर एक खास पार्टी के फेवर में माहौल बना रहे हैं. साथ ही एक दारोगा को धमकाने का भी आरोप उन पर लगा, जिसके बाद आयोग ने कार्रवाई की. इस तरह आरजेडी के दो बड़े चेहरों पर लगातार एक्शन से पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

After Pratap Yadav Bhai Virendra RJD RJD candidate case Ashok Kumar Singh

Recent News