बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग की तैयारी जारी, 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Amanat Ansari 07 Nov 2025 04:44: PM 2 Mins
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग की तैयारी जारी, 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का रोमांच अब दूसरे चरण में पहुंच गया है. 11 नवंबर को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगेंगी, जब 20 जिलों की कुल 122 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसके ठीक तीन दिन बाद, यानी 14 नवंबर को मतगणना शुरू हो जाएगी और शाम तक साफ हो जाएगा कि बिहार की नई सरकार कौन बनाएगा.

पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी मतदाताओं का जोश देखते बन रहा है. पहले फेज में तो 64.66% वोटिंग ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उम्मीद है कि इस बार भी बंपर टर्नआउट होगा. बिहार में कुल मतदाता 7.42 करोड़ से ज्यादा हैं, जिसमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. पहले चरण में 3.75 करोड़ से अधिक वोटरों ने हिस्सा लिया था.

अब दूसरे चरण की बारी है, जहां नए वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव हो रहा है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए उससे पहले नई सरकार का गठन जरूरी है. दूसरे चरण में मतदान वाले जिलों और सीटों की पूरी लिस्ट देखिए. 

  • गया जिला (10 सीटें): बेलागंज, गया टाउन, बोधगया (SC), टिकारी, शेरघाटी, बाराचट्टी, अतरी, इमामगंज (SC), गुरुआ, वजीरगंज
  • कैमूर (4 सीटें): चैनपुर, मोहनिया (SC), भभुआ, रामगढ़
  • रोहतास (7 सीटें): नोखा, डेहरी, काराकाट, करगहर, सासाराम, चेनारी (SC), दिनारा
  • औरंगाबाद (6 सीटें): गोह, ओबरा, नवीनगर, कुटुम्बा (SC), औरंगाबाद, रफीगंज
  • अरवल (2 सीटें): अरवल, कुर्था
  • जहानाबाद (3 सीटें): जहानाबाद, मखदुमपुर (SC), घोसी
  • नवादा (5 सीटें): हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, रजौली (SC)
  • भागलपुर (7 सीटें): बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (SC), कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर
  • बांका (5 सीटें): बांका, अमरपुर, कटोरिया (ST), धोरैया (SC), बेलहर
  • जमुई (4 सीटें): सिकंदरा (SC), जमुई, झाझा, चकाई
  • सीतामढ़ी (8 सीटें): बेलसंड, बथनाहा (SC), परिहार, सुरसंड, रीगा, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बाजपट्टी
  • शिवहर (1 सीट): शिवहर
  • मधुबनी (10 सीटें): हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (SC), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा
  • सुपौल (5 सीटें): त्रिवेणीगंज (SC), छातापुर, निर्मली, सुपौल, पिपरा
  • पूर्णिया (7 सीटें): अमौर, कसबा, बनमनखी (SC), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, बायसी
  • अररिया (6 सीटें): नरपतगंज, रानीगंज (SC), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी
  • कटिहार (7 सीटें): बरारी, कोढ़ा, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (ST)
  • किशनगंज (4 सीटें): ठाकुरगंज, किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन
  • पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) (12 सीटें): रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (SC), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मोतिहारी, मधुबन, चिरैया, ढाका
  • पश्चिमी चंपारण (बेतिया) (9 सीटें): वाल्मीकिनगर, रामनगर (SC), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा

सभी सीटों पर 11 नवंबर को ही मतदान होगा. पहले चरण की तरह इस बार भी महिलाओं और युवा वोटरों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो सके. बिहार की सियासत में यह चुनाव नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लिए करो या मरो की लड़ाई बन गया है. देखते हैं, जनता का फैसला क्या होता है!

bihar election bihar second phase election bihar voting

Recent News