दुपट्टे वाली महिला को दुकानदार ने 20 सेकेंड में क्यों जड़े 17 थप्पड़, वजह हैरान करने वाली है...

Amanat Ansari 07 Nov 2025 08:51: PM 1 Mins
दुपट्टे वाली महिला को दुकानदार ने 20 सेकेंड में क्यों जड़े 17 थप्पड़, वजह हैरान करने वाली है...

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक ज्वेलरी शॉप लूटने की महिला की नाकाम कोशिश वायरल हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे सतर्क दुकानदार ने उसकी प्लान को सेकंडों में नाकाम कर दिया और गुस्से में आकर पलटवार किया.

घटना अहमदाबाद के रानीप इलाके में एक ज्वेलरी स्टोर की है. महिला ने दुपट्टे से चेहरा आधा ढक रखा था और ग्राहक बनकर दुकानदार के सामने बैठ गई. अचानक उसने लूटपाट के इरादे से दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. लेकिन दुकानदार ने फुर्ती से हमला टाल दिया, उसे पकड़ लिया और गुस्से में लगातार थप्पड़ जड़ने लगा.

महज 20 सेकंड में करीब 17 थप्पड़ मारे, फिर उसे दुकान से बाहर धकेल दिया. सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रानीप पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आने से पहले ही वह मौके से फरार हो गई थी.

ahmedabad Ahmedabad crime jewellery shop woman throws chilli powder

Recent News