अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक ज्वेलरी शॉप लूटने की महिला की नाकाम कोशिश वायरल हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे सतर्क दुकानदार ने उसकी प्लान को सेकंडों में नाकाम कर दिया और गुस्से में आकर पलटवार किया.
Woman’s robbery attempt at jewellery shop fails after shopkeeper escapes chilli-powder attack.
— The Tatva (@thetatvaindia) November 7, 2025
The owner resisted, slapped her repeatedly and dragged her out before calling police.#Ahmedabad #Theft #JewelleryShop #Robbery pic.twitter.com/otnHgy75uN
घटना अहमदाबाद के रानीप इलाके में एक ज्वेलरी स्टोर की है. महिला ने दुपट्टे से चेहरा आधा ढक रखा था और ग्राहक बनकर दुकानदार के सामने बैठ गई. अचानक उसने लूटपाट के इरादे से दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंक दिया. लेकिन दुकानदार ने फुर्ती से हमला टाल दिया, उसे पकड़ लिया और गुस्से में लगातार थप्पड़ जड़ने लगा.
महज 20 सेकंड में करीब 17 थप्पड़ मारे, फिर उसे दुकान से बाहर धकेल दिया. सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रानीप पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आने से पहले ही वह मौके से फरार हो गई थी.