चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या: चादर मांगने पर कोच अटेंडेंट जुबेर खान ने ले ली जान

Amanat Ansari 04 Nov 2025 04:58: PM 1 Mins
चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या: चादर मांगने पर कोच अटेंडेंट जुबेर खान ने ले ली जान

नई दिल्ली: साबरमती एक्सप्रेस की रविवार रात करीब 11:30 बजे लूणकरणसर और बीकानेर के बीच एक भयानक घटना हुई. फिरोजपुर (पंजाब) से साबरमती (गुजरात) जा रहे सेना के जवान जिगर कुमार चौधरी का रेलवे अटेंडेंट जुबेर खान से बेड शीट को लेकर विवाद हो गया. जुबेर बीकानेर के फड़बाजार का रहने वाला है और अहमदाबाद की एक फर्म में काम करता है, जो रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती है.

कंपनी ने उसे अगस्त में ही नौकरी दी थी. बीकानेर से गुजरने वाली ट्रेनों में उसे तैनात किया जाता रहा. झगड़ा इतना बढ़ा कि जुबेर ने चाकू निकाल लिया. जिगर पर कई वार किए. डिब्बे में खून ही खून हो गया. जवान ट्रेन में तड़पता रहा. रात करीब 12:15 बजे ट्रेन बीकानेर पहुंची.

जीआरपी और रेलवे डॉक्टर पहले से मौजूद थे. डॉक्टर ने जांच की और जिगर को पीबीएम हॉस्पिटल भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है. यह पता लगाया जा रहा है कि झगड़े में और कोई शामिल था या नहीं. जिस एसी कोच में वारदात हुई, उसकी एफएसएल जांच होगी. ट्रेन को रोका नहीं जा सकता था, इसलिए आरपीएफ जवानों को उसी डिब्बे में भेजा गया. एक छोटी-सी बात पर चलती ट्रेन में एक जवान की जान चली गई.

Army jawan murder Army jawan killed moving train murder Sabarmati Express

Recent News