शराब के चक्कर में करोड़पति बीड़ी कारोबारी पिता की हत्या, फिर खुद को मार ली गोली

Amanat Ansari 03 Nov 2025 04:04: PM 1 Mins
शराब के चक्कर में करोड़पति बीड़ी कारोबारी पिता की हत्या, फिर खुद को मार ली गोली

नई दिल्ली: वृंदावन में 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने करोड़पति पिता, जो एक प्रमुख भारतीय बीड़ी ब्रांड के मालिक थे, को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद पर भी गोली चला ली. यह दर्दनाक घटना आरोपी की शराब पीने की आदत को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. मृतक सुरेश चंद अग्रवाल 'दिनेश 555' बीड़ी ब्रांड के मालिक थे, जिसकी स्थापना उन्होंने 1977 में की थी.

वे कैंसर से जूझ रहे थे. वहीं उनके बेटे नरेश अग्रवाल को शराब की लत थी, जिसके कारण पिता-पुत्र में अक्सर झगड़ा होता था. शुक्रवार को नरेश की शराब पीने की आदत को लेकर दोनों में फिर विवाद हुआ. गुस्से में आकर नरेश ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता पर गोली चला दी. अपने किए की गंभीरता समझते ही उसने खुद के सिर में गोली मार ली.

पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरेश चंद अग्रवाल ने अपने बहु-करोड़ के बीड़ी कारोबार को बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैलाया था.

dinesh 555 beedi owner dead beedi owner shot dead beedi owner murder

Recent News