सपा नेता और पूनम पंडित के मंगेतर पर रेप, ब्लैकमेल और आर्थिक शोषण के आरोप; अश्लील फोटो-वीडियो किए रिकॉर्ड

Amanat Ansari 04 Nov 2025 08:41: AM 1 Mins
सपा नेता और पूनम पंडित के मंगेतर पर रेप, ब्लैकमेल और आर्थिक शोषण के आरोप; अश्लील फोटो-वीडियो किए रिकॉर्ड

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के युवा नेता दीपक गिरी की कांग्रेस नेता पूनम पंडित से सगाई के साथ ही पुराना विवाद सामने आ गया. दीपक की कथित पूर्व प्रेमिका ने उन पर बलात्कार, ब्लैकमेल और आर्थिक शोषण के गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं, जबकि पूनम पंडित ने सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया.

महिला का कहना है कि 2018 में फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से दीपक से जान-पहचान हुई. इसके बाद गंगानगर में एक घर पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की गई और फोटो-वीडियो बनाए गए. इन सामग्रियों से ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक व आर्थिक शोषण हुआ, कुल 40-50 लाख रुपए ऐंठे गए.

जून 2021 में दिखावे की शादी आर्य समाज मंदिर में कराई गई. उसने बताया कि दीपक ने उसके एटीएम से पैसे अपने पिता के खाते में ट्रांसफर करवाए, फोन छीनकर बंधक बनाया और मई 2025 से पति को तलाक देने का दबाव डाला. न मानने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली. इसके सबूत जांच एजेंसी को सौंपे गए हैं.

15 अक्टूबर को दीपक की पूनम पंडित से सगाई की खबर से वह आहत हुई. 26 अक्टूबर को भावनपुर थाने में दीपक, उनके पिता कृष्णपाल, भाइयों कुलदीप-प्रदीप और पूनम पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें नशीले पदार्थ से रेप, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल, पैसे ऐंठने और जान की धमकी के आरोप हैं. महिला के पास ऑडियो क्लिप और बैंक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज़ हैं.

पूनम पंडित ने कहा कि ये आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं, शिकायतकर्ता मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसे इलाज चाहिए. पुलिस ने केस दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू की है, सभी पक्षों के बयान और सबूत जुटाए जा रहे हैं. सपा ने दीपक को मेरठ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया. स्थानीय पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं.

deepak giri poonam pandit engagment Meerut crime sp leader rape

Recent News