बॉलीवुड अभिनेता और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा है. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कंगना ने कहा कि वह अब भी छोटे बच्चों की परवरिश कर रही हैं. सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा, "दोनों ने 50 साल बच्चों की तरह बिताए हैं. जब हम 15 साल के थे, तब हमारा बचपन खत्म हो गया था. हमने कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत की और अपना करियर बनाने में लग गए. जिस उम्र में लड़कियां स्कूल और कॉलेज में प्रेम पत्र लिख रही होती हैं, उस समय हम स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर चुके थे."
आपको बता दें, कंगना रनौत ने यह बयान मंडी जिले के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में आयोजित आठ दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया. लेकिन यहीं पर नहीं रुकीं, उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों को भी निशाने पर लेते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश सहित, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं." कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि, हर कांग्रेस सरकार विकास के फंड को सोनिया गांधी के कार्यालय तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
कंगना रनौत के इस बयान के बाद हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं कंगना को चुनौती देता हूं कि वे एक रुपये का भी ऐसा लेन-देन दिखाएं. कंगना को अपने बयान का प्रमाण पेश करना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं कर सकतीं, तो उन्हें सोनिया गांधी से माफी मांगनी चाहिए. अगर उनके पास एक रुपये की भी हेरफेर का सबूत है, तो वे उसे सामने लाएं. अगर उन्होंने सोनिया गांधी पर लगाए गए झूठे आरोप वापस नहीं लिए, तो हम उन पर मानहानि का मुकदमा करेंगे."
गौरतलब है बीजेपी सांसद कंगना रनौत के इन बयानों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इस पर दोनों पक्षों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.