आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई

Global Bharat 26 Nov 2024 10:59: AM 1 Mins
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई

आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए सभी कार्यकर्ताओं और आम आदमी पार्टी से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि हर एक दिन संघर्ष के साथ बीता और अब पार्टी यहां तक पहुंच चुकी है.  

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और “आम आदमी पार्टी” की स्थापना की. अब तक का हमारा ये सफ़र संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा. पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया. हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं. 

उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी. आइए, पार्टी के इस स्थापना दिवस पर देश को और बेहतर बनाने का संकल्प लें. जय हिंद." 

अरविंद केजरीवाल ने संविधान दिवस की भी सबको बधाई देते हुए कहा, "संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, ये हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है. बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं. हमारा संविधान हमारी पहचान है, और इसे बचाना हमारा धर्म. सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ." 

आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएँ. 12 साल पहले शुरू हुई इस क्रांति ने करोड़ों लोगों के दिलों में काम की राजनीति के ज़रिए उम्मीद और बदलाव का सपना जगाया और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इस सपने को पूरा किया जा रहा है. 12 साल का यह सफर आसान नहीं था. हर दिन एक नई चुनौती आई लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, विश्वास और जनता के प्यार से हम आगे बढ़ते रहे. आइए इस स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि, आम आदमी को बेहतर जिंदगी देने की इस क्रांति को देश के हर हिस्से में पहुंचाएंगे और भारत को दुनिया का नंबर.1 देश बनायेंगे." 

aam aadmi party aap foundation day aam aadmi party foundation day

Description of the author

Recent News