पंजाब में पीएम मोदी की जान को खतरा! लिखे गए खालिस्तानी नारे

Global Bharat 22 May 2024 02:47: PM 2 Mins
पंजाब में पीएम मोदी की जान को खतरा! लिखे गए खालिस्तानी नारे

23 मई को पीएम मोदी पंजाब के पटियाला में रैली करने पहुंच रहे हैं, जिसकी तैयारी ज़ोरों से चल रही है. लेकिन इन तैयरियों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने मोदी की सिक्योरिटी और पंजाब पुलिस दोनों की नींद उड़ा दी है. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि पटियाला में पीएम मोदी की रैली से पहले पटियाला ब्रिज की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे हुए हैं.

पहले तो इस वीडियो को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब पीएम मोदी की रैली से ठीक पहले सिख फॉर जस्टिस ने आगे आकर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने की जिम्मेदारी ली तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. हर तरफ इस वीडियो की चर्चा होने लगी. पंजाब पुलिस की सांसे फूल गईं हैं. क्योंकि पीएम की रैली में इस बार कुछ गड़बड़ न हो इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

पीएम मोदी की इस रैली के लिए सुरक्षा के लिहाज से 5,500 से अधिक पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे. पीएम मोदी के खिलाफ पंजाब के किसान लगातार अपना आक्रोश जाहिर करते रहे हैं और किसान यूनियनों ने पीएम की रैली में उनसे सवाल पूछने की बात कही है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने प्लानिंग की है कि ग्राउंड में आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस किसान यूनियनों को समझाने की कोशिश भी कर रही है. वहीं जांलधर, पटियाला, गुरदासपुर में होने वाली रैलियों की सुरक्षा की कमान पंजाब पुलिस के अलावा, गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों की पुलिस ने संभाल ली है. राज्य में अब तक बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी व अन्य राज्यों की पुलिस पहुंच गई है और एनएसजी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

राज्य में चुनाव के चलते 252 कंपिनयों की तैनाती की जानी है, जिनमें से 50 से ज्यादा कंपनियां पंजाब पहुंच गई है. जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हो रहा है वहां से केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां पंजाब आ रही है. वहीं पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के 200 से अधिक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर करीब 60 स्थायी, करीब 150 अस्थायी और आधुनिक यंत्रों वाले 10 से अधिक हाईटेक नाके लगाए गए हैं. सरहदी जिलों के एसएसपी को अंतरराज्यीय नाके लगा कर सीमाओं को सील करने के लिए कहा गया है.

किसी भी व्यक्ति को भी उनकी और उनके वाहनों की चेकिंग और जांच किए बिना राज्य में प्रवेश व बाहर न जाने देने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इंटर स्टेट नाकों के अलावा, पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस की ओर से विशेष नाके लगाए जा रहे हैं. किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी.

ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री आगामी 23 और 24 को पंजाब में रैलियों को संबोधित करेंगे. बावजूद इसके इस तरह के वीडियो आने से तहलका मच गया है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किसकी मदद से खालिस्तानी समर्थक इतनी जुर्रत कर पा रहे हैं. कौन है जो पीएम को पंजाब में रैली नहीं करने देना चाहता है. 

बतातें चलें कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जब प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे तो किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का काफिला रोक लिया गया था, जिसके बाद इस मामले की जांच अभी भी जारी है. अब तक जो जांच की गई उसमें पंजाब के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को दोषी भी पाया गया है. ऐसे में अब कोई भी अधिकारी जोखिम लेने को तैयार नहीं है.

Recent News