Lok Sabha Election Phase 7 Voting: मैदान में होंगे ये बड़े प्रत्याशी, वाराणसी, गोरखपुर और मंडी सीट पर होगी खास नजर

Global Bharat 31 May 2024 09:05: PM 1 Mins
Lok Sabha Election Phase 7 Voting: मैदान में होंगे ये बड़े प्रत्याशी, वाराणसी, गोरखपुर और मंडी सीट पर होगी खास नजर

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) कल 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान (Last Phase Voting) के साथ अपने चरम पर होगा. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश (UP) की 13 सीट, पंजाब (Punjab) की 13 सीट, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की नौ, बिहार (Bihar) की आठ, ओडिशा (Odisha) की छह, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की चार और झारखंड (Jharkhand) की तीन सीटें शामिल हैं.

इसके साथ ही चंडीगढ़ (Chandigarh) की एकमात्र सीट पर इसी चरण में मतदान होगा. अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut), टीएमसी (TMC) महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और भोजपुरी कलाकार रवि किशन (Ravi Kishan) और पवन सिंह (Pawan Singh) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद होगा. 

2019 में सबसे ज्यादा बीजेपी को मिली थी सीट

2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी. कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी. इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं. 4 एक्टर- कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं.

अफजाल अंसारी सहित 904 प्रत्याशी हैं मैदान में

इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं. इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं. उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

बता दें कि 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है. 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी. गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार रहे मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है.

Recent News