ये तीन तस्वीरें हैदराबाद की है, पहली तस्वीर को लेकर हैदराबाद के कई लोग गुस्से में हैं. क्योंकि इस तस्वीर में माध्वी लता एक महिला का बुर्का हटाकर उसकी आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में माध्वी लता एक पुलिस ऑफिसर पर बुरी तरह भड़कीं हुईं नजर आ रही हैं और तीसरी तस्वीर एक बुर्के वाली महिला के आगे माध्वी लता के हाथ जोड़ने की है.
तीनों तस्वीरों की कहानी आपको एक-एक कर बताते हैं. लेकिन उससे पहले आप ये समझिए कि हैदराबाद में एक लाख 60 हजार वोट को लेकर मचा हंगामा क्या है. एक मीडिय़ा चैनल को दिए इंटरव्यू में माध्वी लता ने कहा ओवैसी के पास 6,20,000 बोगस वोट हैं. एक EPIC नंबर टाइप करोगे तो उस EPIC नंबर के दौरान इलेक्शन साइट पर आप दो-दो जगह वोटर ID पाओगे. चारमीनार में ऐसे 1,60,000 वोट हैं उनके पास.
शायद यही वजह है कि माध्वी लता बुर्के हटाकर महिलाओं की आईडी चेक कर रही हैं, ताकि किसी तरह की फर्जी वोटिंग न हो. हालांकि ये काम चुनाव आयोग का है कि वो इस तरह की चीजों पर रोक लगाए और लगातार इसे लेकर अभियान भी चलते हैं. पर हैदराबाद के मियांभाई का कहना है कि माध्वी को अगर मुस्लिमों का वोट चाहिए तो इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए.
शायद इसीलिए माध्वी लता की टीम तुरंत एक वीडियो वायरल करती है, जिसमें माध्वी एक बुर्के वाली महिला के आगे हाथ जोड़ती दिख रही हैं. महिला के कान में कुछ कहती नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि हैदराबाद के चुनाव में इस बार ओवैसी की जीत आसान नहीं होने वाली है.
माध्वी ने सिर्फ ग्राउंड पर मुखर रुख अपना रही हैं, बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए थाने तक में जाकर दारोगा और बड़े पुलिस अधिकारियों से भिड़ जा रही हैं, और तेलुगू भाषा में उन्हें कुछ कहती नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस थाने उठाकर ले आई थी इसीलिए माध्वी थाने पहुंच गईं.