शादी के जोड़े में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस पूछ रहे अजब-गजब सवाल

Amanat Ansari 31 Oct 2025 09:52: AM 1 Mins
शादी के जोड़े में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, फैंस पूछ रहे अजब-गजब सवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की दुल्हन-दूल्हे के कपड़ों में फोटो वायरल हो गईं, जिससे लोग सोचने लगे कि दोनों शादी कर ली. महिमा पहले 2006 से 2013 तक बॉबी मुखर्जी से शादीशुदा थीं. उनकी एक बेटी है जो 2007 में पैदा हुई. 2013 में अलग हुए और बाद में तलाक हो गया.

वायरल वीडियो में दोनों इमारत से बाहर निकलते और फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते दिख रहे हैं. लेकिन सच कुछ और ही है. ये सिर्फ उनकी आने वाली फिल्म का प्रोमोशन है. वीडियो उनकी नई फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का हिस्सा है, जिसे सिद्धांत राज डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले भी मेकर्स ने मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें संजय मिश्रा महिमा की दुल्हन वाली फोटो पकड़े हुए हैं.

पोस्टर पर लिखा था, “दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलने वाली है, आपके नजदीकी या थोड़े दूर के सिनेमाघरों से.” पहले बॉलीवुड बबल से बातचीत में महिमा ने तलाक के दौरान की मुश्किलें बताई थीं. बेटी को किस स्कूल में डालना है, इस पर सहमति नहीं बनी. वो यूरोप टूर पर जाने वाले थे, तभी अचानक फैसला किया कि बेटी को उनके पुराने स्कूल में भेजेंगे.

महिमा ने मना किया तो कागजात पर साइन करने से मना कर दिया. महिमा ने कहा कि साइन मत करो. उन्होंने बताया कि काम और बच्चे की परवरिश का बैलेंस करना बहुत मुश्किल था. जब भी इवेंट या शो में जाना होता, बच्ची को अपनी मां के पास छोड़ती थीं. वहीं, संजय मिश्रा की दो शादियां हो चुकी हैं. पहली रोशनी अचरेजा से, जिनसे एक बेटा है. अब किरण मिश्रा से शादीशुदा हैं.

महिमा ‘परदेस’, ‘धड़कन’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में ‘नादानियां’ में दिखीं, जिसमें इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और सुनील शेट्टी भी थे. संजय मिश्रा ‘आंखों देखी’, ‘मसान’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में उमेश शुक्ला की ‘हीर एक्सप्रेस’ में दिखे, जिसमें दिविता जुनेजा, प्रीत कामानी और आशुतोष राणा थे. वो ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी नजर आए थे.

Mahima Chaudhary Sanjay Mishra Bollywood wedding Bollywood gossip Bollywood life

Recent News