ग्लोबल भारत नेशनल डेस्क: हिंसा से जूझते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार बयानबाजी में उलझती जा रही हैं, ममता कभी बांग्लादेशियों के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताती हैं, तो कभी बीजेपी के बड़े नेताओं पर तंज कसती हैं. और बंगाल में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. लेकिन अब इन बयानों के बीच ममता बनर्जी ने एक विवादित बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी दे दिया है. अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा है कि “योगी सबसे बड़ा भोगी है”.
योगी सबसे बड़ा भोगी है- ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वक्फ एक्ट को लेकर एक कार्यक्रम में इमामों के साथ बैठक करने पहुंची थीं. इसी बैठक के दौरान ममता ने बीजेपी पर निशाना साधा, ममता ने सबसे पहला निशाना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बनाया, क्योंकि बंगाल में हो रही हिंसा के लिए योगी आदित्यनाथ कई बार ममता बनर्जी पर सवाल उठा चुके हैं, योगी ने कहा था कि धर्मनिपेक्षता के नाम पर ममता ने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है. वो दंगाइयों को शांति का दूत कहती हैं. योगी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए ममता ने बैठक के दौरान कहा कि योगी सबसे बड़ा भोगी है.
हिंसा के लिए बीजेपी ही जिम्मेदार- ममता
बंगाल में वक्फ के नाम पर चल रही हिंसा के लिए भी ममता बनर्जी ने बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. हिंसा का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए ममता ने कहा कि, मुर्शिदाबाद के दंगे पहले से ही नियोजित थे. लेकिन मैं लोगों को बंटने नहीं दूंगी. मैं सिर्फ एकता चाहती हूं. कई खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के पीछे बांग्लादेशियों का हाथ है तो फिर बॉर्डर पर बीएसएफ क्या कर रही है, क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है?
‘BSF की गोली से एक शख्स की मौत हुई’
ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल पर आरोप लगाया है कि उसकी गोली से ही एक व्यक्ति की मौत हुई है. हमने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं कि बीएसएफ की भूमिका के बारे में जांच की जाए. साथ ही हिंसा में मारे गए तीनों लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान भी किया गया है.