ड्रेसिंग रूम से कोहली का बैट चोरी हुआ, फिर कैमरे में क्या पता चला, 18 के संयोग से RCB जीतेगी IPL

Abhishek Chaturvedi 16 Apr 2025 09:16: PM 3 Mins
ड्रेसिंग रूम से कोहली का बैट चोरी हुआ, फिर कैमरे में क्या पता चला, 18 के संयोग से RCB जीतेगी IPL
  • 7 बल्ले लेकर चलते हैं कोहली, ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही कैसे हो गया 6, बैक चेक करवाने पर खुला राज!
  • 18 का संयोग क्या, जिससे इस बार आईपीएल जीत सकती है आरसीबी, कोहली ने बताया चैंपियन कौन?
  • बीच IPL आया नया नियम, फोर्थ अंपायर करेंगे बल्ले की जांच, हर ओपनर के बैट की चेकिंग क्यों हो रही?

नई दिल्ली: जब भी आईपीएल शुरू होता है, आरसीबी के फैंस इस उम्मीद में होते हैं कि इस बार हम चैंपियन बनेंगे,, कोहली कमाल दिखाएंगे, पर आरसीबी आखिर तक जाते-जाते ढेर हो जाती है, लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग दिख रही है, क्रिकेट के कई जानकार 18 वाला संयोग जोड़ रहे हैं, उनका दावा है आईपीएल का ये 18वां सीजन है और कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है, इसलिए इस बार कमाल होगा, जिसे लेकर कोहली से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो कहा वो बताएं, उससे पहले सुनिए कोहली का बल्ला ड्रेसिंग रूम से कैसे चोरी हुआ, उसके बाद इस बात पर आते हैं हर ओपनर की बैट की चेकिंग क्यों होने लगी है, ये नया नियम बीच आईपीएल कहां से आ गया.

ये तस्वीरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है, जिसमें कोहली कहते हैं मैंने गिनकर 7 बल्ले अपने बैग में रखे थे, लेकिन ये 6 ही हैं, आखिर एक बल्ला ड्रेसिंग रूम से कौन ले गया, ऐसा कैसे हो सकता है, कई खिलाड़ी ये सुनकर शॉक्ड थे कि किंग कोहली का बल्ला आखिर कौन ले गया, इतनी हिमाकत किसने कर दी, आखिर में कोहली एक-एक कर बैग चेक करते हैं, तो आरसीबी के फिनिशर टीम डेविड के बैग में उनका बल्ला मिलता है, टिम डेविड कहते हैं मैं तो प्रैंक कर रहा था, और जानना चाह रहा था कि कोहली को कितनी देर में पता चलता है कि उनके किट से एक बल्ला गायब है, इतना सुनते ही सब हंसने लगते हैं.

ये किस्सा आरसीबी और राजस्थान के बीच हुए मैच का है, जब राजस्थान को आरसीबी ने 9 विकेट से हरा डाला था, जिसमें कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था, जिसे देखते हुए आरसीबी के फैंस ये कहने लगे हैं कि इस बार हमारी टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है, सूखा खत्म कर सकती है, जिसे लेकर मिस्टर नैग ने जब कोहली से सवाल पूछा तो कोहली बोले, ''क्या अब तक आपको ये फील नहीं हो रहा था कि हम जीतेंगे? ये फील करने में 18 साल लग गए. 16, 17 और 19 सीजन का क्या? वैसे मुझे लगता है पॉजिटिव रहने के लिए ये अच्छी चीज है.''

हालांकि अब तक का आरसीबी का प्रदर्शन ये दिखाता है कि टीम मजबूत स्थिति में है, इस बार चेन्नई की स्थिति काफी खस्ता नजर आ रही है, खुद धोनी ये कह भी चुके हैं हमारी घरेलू पिच लगता है स्लो है, हमने बाहर खेला तो जीत मिली, बल्लेबाजों के हिसाब से पिच होनी चाहिए. यही सवाल कई कप्तानों  ने भी उठाए थे, लेकिन अब बल्लेबाजों को लेकर बीसीसीआई नया नियम ले आया है.

ये तस्वीरें 13 अप्रैल की हैं, जब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान अंपायर ने फिल सॉल्ट, शिमरॉन हेटमायर और हार्दिक पांड्या के बल्ले की जांच की. हालांकि तीनों के बल्ले में कोई कमी नहीं निकली, पर उसके बाद ख़बर आई कि लंबे-लंबे छक्कों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि हर बैट्समैन के बल्ले की जांच फोर्थ अंपायर करेंगे, अब तक फोर्थ अंपायर का काम फील्ड के बाहर बैठकर ऑन फील्ड अंपायर की मदद करना होता था, उन्हें नई गेंद देना, अंपायरों के लिए पानी ले जाना और लंच-चाय के दौरान पिच की स्थिति देखना था, लेकिन अब बैट गेज की मदद से उन्हें बल्ले की जांच करनी होगी. जिसमें बल्ले का डायमेंशन छपा होता है, नियम के मुताबिक
SCROLL IN
बैट की गहराई 2.68 इंच, चौड़ाई 4.33 इंच और बैट का किनारा (EDGE)1.61 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा बैट के लोअर पर दिखने वाला कर्व (उभार) 0.20 इंच के अंदर होना चाहिए.
SCROLL OUT
अब नियम तो आते रहते हैं, पर आपके हिसाब से इस बार आईपीएल का खिताब कौन जीतने जा रहा है, जरूर बताएं.

ipl 2025 karun nair phil salt bat checke

Recent News