मौलाना ने शिवलिंग को बताया फव्वारा, मंच पर बैठ कर सुनते रहे, सपा, RJD, और कांग्रेस के नेता

Rahul Jadaun 22 Apr 2025 04:14: PM 1 Mins
मौलाना ने शिवलिंग को बताया फव्वारा, मंच पर बैठ कर सुनते रहे, सपा, RJD, और कांग्रेस के नेता

ग्लोबल भारत नेशनल डेस्क: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम संगठन और कई राजनीतिक दल इकट्ठा होकर वफ्क कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से मौलाना कल्बे जव्वाद के बिगड़े बोल निकले हैं. जहां उन्होंने हिन्दुओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें फव्वारे में शिवलिंग दिखता है, इस दौरान सपा, आरजेडी, AIMIM समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे.

हिन्दुओं के सामने मौलाना के हिन्दुत्व पर बिगड़े बोल

 जिस समय मैलाना कल्बे जव्वाद तालकटोरा स्टेडियम में बोलने के लिए मंच पर पहुंचे थे, उस समय उसी मंच पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, आरजेडी के मनोज झा, कांग्रेस के इमरान मसूद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव मौजूद थे. इन्हीं नेताओं के सामने मौलाना ने हिन्दुत्व पर निशाना साधा, और कहा कि इन्हें फव्वारे में शिवलिंग दिखता है, मौलाना का इशारा ज्ञानवापी की तरफ था, जहां मंदिर को तोड़कर तथाकथित मस्जिद बनाने का आरोप मुस्लिम पक्ष पर लगा है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि मौलाना बयान देते रहे और सेक्युलर होने का दावा पेश करने वाले नेता मंच पर खुश होते रहे.

सपा बोली संसद से कोर्ट तक समर्थन

अखिलेश यादव के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने खुल कर मुस्लिमों का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. धर्मेंद्र यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी संसद से लेकर कोर्ट तक मुसलमानों के हक में खड़ी है और हम किसी भी हाल में मौलानाओं का साथ नहीं छोड़ने वाले.

तालकटोरा स्टेडियम में हुआ है सम्मेलन

वक्फ कानून के विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका नाम वक्फ बचाओ सम्मेलन रखा गया है. इस सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया है. जहां मुस्लिम संगठन इकट्ठा होकर वक्फ कानून के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. इस आयोजन की अगुवाई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की है. जिसमें देश के लगभग 180 मुस्लिम तंजीम शामिल हुए हैं.

सुरक्षा की रखी गई विशेष व्यवस्था

तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन के लिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था. खुफिया एजेंसियों की तरफ से चेतावनी जारी की गई थी, जिसकी वजह से CRPF, BSF, दिल्ली पुलिस और महिला कर्मियों को तैनात किया गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को असॉल्ट राइफल और लाठी से लैस किया गया था. प्रशासन ने इन संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी.

Maulana Kalbe Jawad Talkatora Stadium Save Waqf Conference Maulana's controversial statement called Shivling a fountain

Recent News