विधायक महेंद्र गोयल पर हुआ हमला, 'आप' ने लगाया भाजपा पर आरोप

Deepa Bisht 01 Feb 2025 01:55: PM 1 Mins
विधायक महेंद्र गोयल पर हुआ हमला, 'आप' ने लगाया भाजपा पर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीव्र राजनीतिक संघर्ष जारी है. 'आप' ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा के गुंडों ने रिठाला से 'आप' विधायक महेंद्र गोयल पर जानलेवा हमला किया.

विधायक महेंद्र गोयल पर हुआ हमला, 'आप' ने लगाया भाजपा पर आरोप

इस हमले के बाद महेंद्र गोयल बेहोश हो गए और उन्हें उपचार के लिए रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोग आम आदमी पार्टी का पटका पहनकर आए थे और उन्होंने यह हमला किया.

जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार, 1 फरवरी को सुबह 11:15 बजे के करीब हुई. बताया गया है कि महेंद्र गोयल रिठाला इलाके में अपनी चुनावी रैली के दौरान गुंडों के हमले का शिकार हो गए. घटना के बाद पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की.

'आप' सांसद संजय सिंह ने इस हमले को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, दिल्ली में भाजपा बुरी तरह हार रही है और बौखलाहट में मारपीट पर उतर आई है. रिठाला से महेंद्र गोयल पर भाजपा के गुंडों ने जानलेवा हमला किया. चुनाव आयोग कहां सो रहा है?

दरअसल, महेंद्र गोयल का नाम अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट के मामले में भी सामने आया था. दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में उन्हें नोटिस भी भेजा था. इस हमले के बाद 'आप' ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव में हार से बौखला कर अब हिंसक तरीकों का सहारा ले रही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. 'आप' का दावा है कि दिल्ली की जनता भाजपा की गुंडागर्दी को देख रही है और 5 फरवरी को उन्हें असली जवाब देगी. 

MLA Mahendra Goyal attacked mahendra goel attack mahendra goel news mla mahendra goel bjp aap

Recent News