भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है, वहीं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यहां 29-30 तारीख का मानसून आने की संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस तारीख तक उत्तर भारत के काई राज्यों में मानसून सक्रिय हो जाएगा और झमाझम बारिश होने लगेगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
वहीं मध्य प्रदेश और बिहार में मानसून ने दस्तक दे दिया है और इन राज्यों के कई इलाकों में जोरदार बारिश भी हो रही है. साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 से तीन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. हालांकि देश कुछ राज्यों में अभी कुछ और दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. वे राज्य कौन से हैं आइए बताते हैं.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 29 से 1 जुलाई तक राजधानी दिल्ली में मानसून आने का अनुमान है, लेकिन उससे पहले दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश जरूर हुई है, पर लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है. साथ ही हवा में उमस भी बढ़ गया है, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बड़े ही तेजी के साथ मानसून दिल्ली की ओर बढ़ रहा है.
वहीं उत्तर प्रदेश में भी मानसून अब सक्रिया हो चुका है, जिससे राज्य में उमस भी बढ़ी है. वहीं राहत की बात यह है कि लोगों भीषण गर्मी नहीं झेलनी पड़ रही है और 26 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. इन इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.
वहीं पहाड़ी इलकों में तीन से चार दिनों में मानसून पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 28-29 जून को हिमाचल प्रदेश और 27 जून को उत्तराखंड में मानसून पहुंच जाएगा. जिसके बाद जोरदार बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. दोनों राज्यों के कई इलाकों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस बार मानसून पहुंचने में देरी हुई है.
मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा और पंजाब में 28 जून तक मानसून प्रवेश कर जाएगा और 29 जून को गरज के साथ बारिश होगी. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 26 से 28 जून तक राज्य में हीटवेव रह सकता है, लेकिन बारिश के बाद लोगों को राहत मिल जाएगी.
बिहार के बात करें तो यहां मानसून प्रवेश कर चुका है और कई दिनों से राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है. साथ ही बिहार के अधिकाश जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं. अनुमान जताया गया है कि आज पटना, गया, बक्सर सहित दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. जबकि पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा सहित उत्तर बिहार के विभिन जिलों में पहले से ही बारिश शुरू हो चुकी है.
वहीं मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. राज्य के 55 जिलों में से 33 जिलों को मानसूनी बारिश भिगो चुकी है. बारिश को लेकर कई जिलों में यलो एलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजस्थान में दो से दिनों में मानसून प्रवेश कर जाएगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस बार राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.